Delhi News(सचिन): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 73वें जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली में बन रहे एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर 'यशोभूमि' का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने तैयारी कर ली है। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है।
8.9 लाख वर्गमीटर में बन रहा यशोभूमि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के द्वारिका सेक्टर-25 में बन रहे एशिया के सबसे बड़े विश्व स्तरीय सम्मेलन केंद्र इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और एक्सपो सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन करेंगे। यह कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम से भी बड़ा है। द्वारका सेक्टर-25 में 8.9 लाख वर्गमीटर क्षेत्र में यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर परियोजना का निर्माण होना है। इसमें से फिलहाल 1.8 लाख वर्गमीटर में 5,400 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा यशोभूमि के गेट नंबर-2 के पास लोगों के लिए पार्किंग सुविधा बनाई गई है। इस पार्किंग को यशोभूमि के कर्मचारियों द्वारा ही संचालित किया जाएगा। द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन से एक सब-वे के द्वारा लोग सीधे कन्वेंशन सेंटर तक पहुंच सकेंगे।
एयरपोर्ट लाइन पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को द्वारिका सेक्टर-21 से द्वारिका सेक्टर-25 यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन के विस्तार का भी शुभारंभ करेंगे। इस लाइन के विस्तार से यात्रियों को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नई दिल्ली के प्रमुख मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने की सुविधा मिलेगी। यह लाइन ऑरेंज रंग की होगी। शुभारंभ के बाद दोपहर 3 बजे से यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा रविवार से एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो ट्रेन की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी। इससे समय की बचत होगी। द्वारका सेक्टर-21 से सेक्टर-25 तक 6 कोच वाली 8 मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। जो हर 10 मिनट के बाद संचालित की जाएगी।
इन रास्तों से पहुंच सकते हैं गंतव्य तक
1- द्वारका से गुरुग्राम आने वाले लोग धूलसिरस रोड से बामनोली गांव की ओर जा सकते हैं।
2- एनएच-48 पर धूलसिरस चौक से बाएं मुड़ें।
3- एनएच-8 से नजफगढ़ मार्ग प्रभावित रहेगा। बिजवासन नजफगढ़ रोड पर जाने से बचें।
4- द्वारका सेक्टर-23 की ओर और रोड नंबर-224 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
5- द्वारका और पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पालम फ्लाई ओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।