पुलिस और किसान आमने-सामने, एक एसएचओ समेत दो घायल, खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे

सिंधु बॉर्डर : पुलिस और किसान आमने-सामने, एक एसएचओ समेत दो घायल, खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे

पुलिस और किसान आमने-सामने, एक एसएचओ समेत दो घायल, खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे

Social Media | पुलिस और किसान आमने-सामने

सिंधु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ दिए हैं। मौके पर पुलिस और किसान आमने-सामने हो गए है। इस बीच पुलिस और किसानों में झड़प के दौरान एक एसएचओ समेत दो घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक किसान की तलवार से पुलिस घायल हो गया है। एक किसान भी घायल हुआ है। 

सिंधु बॉर्डर पर 40 से ज्यादा गांव के लोग मौजूद है। मौके पर हालत बिगड़ी हुई नजर आ रही है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने सिंधु बॉर्डर को खाली करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस को छोड़ना और लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया है। सिंधु बॉर्डर पर किसान खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है। पुलिस भी किसानों पर जवाबी कार्रवाई कर रही है। पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों से हाईवे को खाली करने की मांग कर रही है। इस दौरान पुलिस ने हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.