राजधानी में एक्यूआई 400 से ऊपर, आज भी वायु गुणवत्ता में सुधार की बहुत कम उम्मीद

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार : राजधानी में एक्यूआई 400 से ऊपर, आज भी वायु गुणवत्ता में सुधार की बहुत कम उम्मीद

राजधानी में एक्यूआई 400 से ऊपर, आज भी वायु गुणवत्ता में सुधार की बहुत कम उम्मीद

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Delhi News : दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की मार लगातार लोगों को झेलनी पड़ रही है। मंगलवार को भी हवा की गुणवत्ता खराब हुई है। राजधानी में धुंध की एक पतली परत सुबह के समय छाई हुई थी, जिससे दृश्यता पर असर पड़ा। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से ऊपर चला गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं सोमवार को भी स्मॉग की चादर ने दिल्ली को ढक लिया था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। 

राजधानी के कुछ क्षेत्रों में बुरी स्थिति
दिल्ली के कुछ इलाकों में जैसे आनंद विहार और शादीपुर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही। सोमवार सुबह एक्यूआई 285 था जो खराब श्रेणी में आता है। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, स्मॉग की चादर और भी घनी हो गई। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार राजधानी में मिक्सिंग डेप्थ 1950 मीटर थी और वेंटिलेशन इंडेक्स 12500 घनमीटर प्रति सेकंड रहा। इस कारण प्रदूषक हवा में फैल नहीं सके और स्थिति और खराब हो गई। दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद कम दिख रही है।

8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चल सकती है आज हवा
सीपीसीबी के अनुसार मंगलवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रहने की संभावना है। रात के समय स्मॉग की चादर दिल्ली सहित एनसीआर में छाए रहने की संभावना है। सोमवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 7 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली थी, जिससे स्मॉग फैलने में मदद मिली। वहीं मंगलवार को भी हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा बुधवार को हवा विभिन्न दिशाओं से चलने का अनुमान है, जो शायद हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार ला सकती है।

मंगलवार सुबह एनसीआर के शहरों का एक्यूआई
दिल्ली--           400
नोएडा--           332
ग्रेटर नोएडा--    262
गाजियाबाद--    312
गुरुग्राम--         310
फरीदाबाद--     293

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.