Tricity Today | Symbolic
Delhi Ncr : Magicbricks PropIndex की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर 2024 चौथी तिमाही में 13 प्रमुख बाजारों में आवासीय आपूर्ति में 12.7 प्रतिशत की सालाना वृद्धि देखी गई है। जिसमें बंगलुरु (56.1 प्रतिशत) और गुड़गांव (44.1 प्रतिशत) जैसे शहरों ने प्रमुख योगदान दिया। इस दौरान प्रीमियम सेगमेंट की आपूर्ति में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई, जो साल 2023 की चौथी तिमाही में 38 प्रतिशत से बढ़कर साल 2024 में 52 प्रतिशत हो गई है, इसने 14.4 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि को दर्ज किया है।