UP16 के लोगों की सबसे पसंदीदा गाड़ी पर बढ़े दाम, जानिए नई दरें

खास खबर : UP16 के लोगों की सबसे पसंदीदा गाड़ी पर बढ़े दाम, जानिए नई दरें

UP16 के लोगों की सबसे पसंदीदा गाड़ी पर बढ़े दाम, जानिए नई दरें

Google Image | महिंद्रा स्कॉर्पियो

नोएडा-एनसीआर के लोगों की सबसे पसंदीदा गाड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो के दाम बढ़ गए है। महिंद्रा कंपनी ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर रेट बढ़ा दिए है। अलग-अलग वैरिएंट की कीमत बढ़ गई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो के दामों में कंपनी ने 38,000 रुपये तक बढ़ाए हैं। ये चार महीने के भीतर दूसरी बार है जब कंपनी ने इस एसयूवी के दाम बढ़ाए हैं।

38,000 रुपये तक बढ़ाए
महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 12.59 लाख रुपये से शुरू होगी। पहले ये 12.32 लाख रुपये से शुरू होती थी। अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से Mahindra Scorpio की मैक्सिमम शोरूम प्राइस 17.40 रुपये होगी। पहले इसकी दिल्ली में मैक्सिमम एक्स-शोरूम प्राइस 17.02 लाख रुपये थी। इसके अलावा महिंद्रा स्कॉर्पियो के 5 वैरिएंट उपलब्ध हैं। जिसमें S3+,S5, S7, S9 और S11 हैं। S3+ का प्राइस 27,000 रुपये बढ़कर 12.59 लाख रुपये, S5 का 28,000 रुपये बढ़कर 13.30 लाख रुपये और S11 का 38,000 रुपये बढ़कर 17.40 लाख रुपये हो गया है।

S7 और S9 के दाम 32 हजार रुपए बढ़ाए गए
महिंद्रा स्कॉर्पियो के दो वैरिएंट S7 और S9 के दाम में 32,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इनकी कीमत अब क्रमश: 15.52 लाख रुपये और 16.14 लाख रुपये है। महिंद्रा स्कॉर्पियो में कंपनी 2.2 लीटर का एमहॉक टर्बो डीजल इंजन देती है। इसके एंट्री लेवल वैरिएंट S3+ में ये 120 bhp की मैक्सिमम पावर और 280 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। जबकि अन्य वैरिएंट में ये 140 bhp की मैक्सिमम पावर और 319 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.