टी 20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच बनेंगे राहुल द्रविड़

New Delhi : टी 20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच बनेंगे राहुल द्रविड़

टी 20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच बनेंगे राहुल द्रविड़

Google Image | भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का नाम लगभग तय माना जा रहा है

New Delhi : आईसीसी टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ एक नई जिम्मेदारी में नज़र आ सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का नाम लगभग तय माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है। यूएई में आईपीएल के दौरान बीसीसीआई के अधिकारियों ने राहुल द्रविड़ के साथ मंथन कर इस पर मुहर लगा दी। अब इसमें उनकी टीम का चयन किया जाना है। बीसीसीआई द्वारा राहुल द्रविड़ के अलावा कुछ अन्य क्रिकेट दिग्गजों को भी कोच के लिए अप्रोच किया गया था।


रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट टीम अगला मुख्य कोच बनना तय है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह समेत अन्य अधिकारियों की इस मसले पर राहुल से बात हो गई है। अगर राहुल द्रविड़ कोच बनते हैं, तो उनका कार्यकाल 2023 के वर्ल्डकप तक हो सकता है। इसके लिए राहुल द्रविड़ को अपनी एक टीम चुननी है जो उनके साथ टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का रोल निभाएगी। माना जा रहा है कि  पारस महांब्रे टीम इंडिया के अगले बॉलिंग कोच हो सकते हैं, जो कि राहुल के काफी खास हैं। जबकि विक्रम राठौड़ अभी भी बल्लेबाजी कोच की भूमिका में रह सकते हैं। अभी फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी आर श्रीधर के पास है, ऐसे में उनपर फैसला राहुल द्रविड़ पर छोड़ा जाएगा।


बीसीसीआई ने की 20 विश्व कप टीम में किया बदलाव
बीसीसीआई ने आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया है। स्पिनर अक्षर पटेल की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी है। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पहले तीन स्टैंडबाई खिलाड़ियों में थे। मगर अब बीसीसीआई ने उन्हें मुख्य 15 खिलाड़ी में शामिल किया है। वहीं अक्षर को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में जोड़ा गया है।

आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर
स्टैंड बाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.