हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी

दिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू वायु प्रदूषण की दो वजह : हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी

हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी

Tricity Today | वायु प्रदूषण की स्थिति

Delhi NCR : दिल्ली-NCR में इन दिनों वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। पिछले कई दिनों से सूरज नहीं निकला है, आसमान में धुंध और धुआं छाया हुआ है, जिससे सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। लोगों को न केवल स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि सामान्य दिनचर्या भी बाधित हो गई है। मौसम विभाग और विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रदूषण के पीछे मुख्यत दो प्रमुख कारण हैं। दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की यह स्थिति चिंताजनक है, और लोगों से अपील है कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

पराली जलाने से दिल्ली-NCR में धुआं
पहला बड़ा कारण है पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बड़े पैमाने पर पराली का जलना। सैटेलाइट इमेज से पुष्टि हुई है कि पंजाब के फिरोजपुर, भटिंडा, अमृतसर, और हरियाणा के सिरसा, पानीपत, सोनीपत, कैथल, करनाल, डबवाली, और अंबाला जिलों में बड़े स्तर पर पराली जलाई जा रही है। पराली से निकला धुआं हवा की कमी के कारण दिल्ली-NCR की ओर बह रहा है। पिछले तीन दिनों से दिल्ली-NCR में इसका असर बढ़ता जा रहा है, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

हवा के ठहराव से बढ़ी धुंध की चादर
दूसरा कारण हवा का स्थिर रहना है, जिससे वातावरण में धुआं और धुंध मिलकर स्मॉग की परत बना रहे हैं। रात में तापमान गिरने के कारण धुंध और धुआं जम जाते हैं, जिससे दिन में भी सूरज की रोशनी धरती तक नहीं पहुंच पा रही है। इस स्थिति ने पूरे क्षेत्र में दमघोंटू माहौल बना दिया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, और सोनीपत समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा भी इस गंभीर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं।

चिकित्सकों की चेतावनी: सावधान रहें
इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए, चिकित्सा विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे, बुजुर्ग और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोग खास ध्यान रखें और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें। सुबह और शाम के समय बाहरी गतिविधियों से परहेज करें और घर पर ही योग व प्राणायाम करें। स्वस्थ लोगों को भी अत्यधिक शारीरिक श्रम करने से बचने की सलाह दी गई है, ताकि रक्तचाप न बढ़े।

 

अन्य खबरे