Delhi News : दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। दिनभर तेज हवाओं ने प्रदूषण के कणों को फैलने से बचाया और थोड़ी राहत दी। सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाया रहा, लेकिन बाद में विजिबिलिटी में सुधार हुआ और लोगों को धूप दिखाई दी। दिन में हवाओं की गति 15 किमी प्रति घंटे रही, जिससे हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ। हालांकि सुबह का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 395 था, जो 'गंभीर' श्रेणी के करीब था।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मध्यम स्तर पर रही वायु गुणवत्ता
दिल्ली में मंगलवार को दिन के समय प्रदूषण का स्तर थोड़ा सुधरा। शाम तक एक्यूआई 317 और रात 10 बजे तक 306 तक पहुंच गया। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता 'मध्यम' स्तर पर रही, जबकि गुरुग्राम और गाजियाबाद में प्रदूषण 'खराब' श्रेणी में था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई फिर से बहुत खराब श्रेणी में रहेगा। ईडब्ल्यूएस (सेंटर अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली) के पूर्वानुमान के मुताबिक, हवा की गति में कमी आने पर गुरुवार तक प्रदूषण स्तर और बिगड़ सकता है।
अगले दो दिनों में फिर से एक्यूआई बढ़ने की संभावना
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार को तेज हवाओं के कारण प्रदूषकों के फैलाव में मदद मिली, जिससे हवा में सुधार हुआ। हालांकि, 28 नवंबर से हवा की गति धीमी होने की संभावना है। जिससे प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ सकता है। आशंका है कि 29 नवंबर के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। जिससे हवा की गति धीमी हो जाएगी। इसके कारण दिल्ली का एक्यूआई फिर से गिर सकता है और वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में जा सकती है।