अपशब्दों का बदला किराएदार ने खून करके लिया, फिर डेडबॉडी के साथ ली सेल्फी

नई दिल्ली : अपशब्दों का बदला किराएदार ने खून करके लिया, फिर डेडबॉडी के साथ ली सेल्फी

अपशब्दों का बदला किराएदार ने खून करके लिया, फिर डेडबॉडी के साथ ली सेल्फी

Google Image | अपशब्दों का बदला किराएदार ने खून करके लिया

New Delhi : मंगोलपुरी में एक किराएदार ने अपशब्दों का बदला लेने के लिए अपने मकान मालिक की हथोड़ा मारकर हत्या कर दी। युवक ने शव के साथ सेल्फी ली और वीडियो भी बनाई। उसके हत्या के बाद मौके से फरार हो गया। 

पुलिस ने किया 25 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार 
दिल्ली पुलिस ने नौ अगस्त को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मकान मालिक की उसके ही घर में हत्या करने वाले 25 वर्षीय किराएदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी युवक ने मकान मालिक की हत्या कर उसके साथ सेल्फी ली और वीडियो भी बनाया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि हत्या की वजह मकान मालिक द्वारा किए गए अपशब्दों का बदला लेना हैं।  

मकान मालिक को किया चिकित्सकों ने मृत घोषित 
गिरफ्तार युवक बिहार के समस्तीपुर जिले का निवासी पंकज कुमार सहनी हैं। 10 अगस्त की सुबह 6:41 बजे पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी। मकान मालिक को हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस को हादसे की जानकारी मृतक के बेटे जगदीश ने दी थी। 

शराब के नशे में की मकान मालिक से मारपीट 
जगदीश ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने हाल ही में अपने घर की दूसरी मंजिल पंकज सहनी को किराए पर दी थी। 9 अगस्त को सहनी शराब के नशे में घर आया था और सुरेश से उसकी मारपीट हो गई थी। बाद में सहनी ने सुरेश और जगदीश से माफी मांगी थी। हालांकि अगले दिन सहनी ने जगदीश को फोन किया और कहा कि वह 9 अगस्त को देर रात घर से निकल गया था। क्योंकि सुरेश ने उसके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जिन्हें वह सहन नहीं कर सका। 

मंगोलपुरी में किया आरोपी को गिरफ्तार 
जगदीश अपने पिता को देखने ऊपर गया तो उसने देखा उनके सिर में चोट लगी हुई थी और वह बेहोश पड़े हुए थे। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान आनंद पर्वत में सहनी का स्थान मिला। डीसीपी ने बताया कि सहनी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और रोहतक पहुंचा। उसके बाद उसे मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र में ढूंढा गया और वहीं उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सहनी ने बताया की 9 अगस्त को सुरेश ने उसके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया और घर छोड़ने को कहा जिसे वह सहन नहीं कर पाया। उसने नींद में सुरेश की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.