राजधानी का AQI 345 के पार, लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में हो रही परेशानी, आज भी रहेगा यही हाल

दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा बेहद खराब : राजधानी का AQI 345 के पार, लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में हो रही परेशानी, आज भी रहेगा यही हाल

राजधानी का AQI 345 के पार, लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में हो रही परेशानी, आज भी रहेगा यही हाल

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Delhi News : दिल्ली सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के कारण लोगों को बुरा हाल है। राजधानी के निवासियों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा प्रदूषण को कम करने को लेकर अपनाए जा रहे उपाए नाकाफी साबित हो रहे है। शनिवार को भी राजधानी में हवा की दिशा बदलने और उसकी रफ्तार कम रही। जिसके कारण वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 तक पहुंच गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। शनिवार को दिनभर स्मॉग की हल्की चादर छाई रही। इसके अलावा, सुबह के समय दृश्यता भी काफी कम रही। जिससे वाहन चालकों को समस्याएं आईं।

रविवार को भी स्थिति में सुधार की संभावना नहीं
रविवार को भी दिल्ली में वायू प्रदूषण की स्थिति में कोई खास सुधार की संभावना नहीं है। सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बने रहने का अनुमान है। इसके अलावा, डीएसएस के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में ट्रांसपोर्ट से होने वाला प्रदूषण 21.408 फीसदी था, जबकि कूड़ा जलाने से होने वाला प्रदूषण 2.112 फीसदी और सड़क की धूल से होने वाला प्रदूषण 1.59 फीसदी था। शहर में हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम से थी और उसकी गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इस दौरान स्मॉग और धुंध के कारण दृश्यता में कमी दर्ज की गई, जिससे आमजन को परेशानी हुई।

कई इलाकों में स्थिति बेहद खराब
सोमवार को हवा की दिशा उत्तर से होने का अनुमान है और हवा की गति 4 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान हल्का कोहरा और स्मॉग की स्थिति बनी रहेगी। जिससे दृश्यता और भी कम हो सकती है। आईआईटीएम के मुताबिक, इस दिन भी हवा की दिशा और गति में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। जिससे वायु प्रदूषण की स्थिति में कोई राहत नहीं मिलने की संभावना है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों जैसे शादीपुर, आनंद विहार और बुराड़ी में एक्यूआई गंभीर और बेहद खराब श्रेणी में बने रहे। लोगों को इस दौरान साफ हवा में सांस लेना मुश्किल होगा।

दिल्ली सहित एनसीआर के प्रदूषित शहरों का एक्यूआई
दिल्ली---           346
नोएडा---           258
ग्रेटर नोएडा---     292
गाजियाबाद---    252
गुरुग्राम---          291
फरीदाबाद---      175

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.