Tricity Today | Smbolic
Noida News : यूनिटेक के हाउसिंग प्रोजेक्ट के पूरा होने की देखरेख के लिए सरकार द्वारा नियुक्त बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बोर्ड की तरफ से अदालत द्वारा अनिवार्य किए गए पूरे प्रोजेक्ट के बजाय इंडीविज्यूअल यूनिट को मंजूरी देने के नोएडा अथाॅरिटी के फैसले को चुनौती दी गई है। बोर्ड का दावा है कि यह पूरी परियोजना के बजाय एक-एक फ्लैट को चुनकर स्वीकृति देने की प्रक्रिया अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का उल्लंघन करती है।