बोले- एनसीआर में पराली के धुएं से बढ़ रहा एक्यूआई 

प्रदूषण विभाग ने पाकिस्तान पर फोड़ा ठीकरा : बोले- एनसीआर में पराली के धुएं से बढ़ रहा एक्यूआई 

बोले- एनसीआर में पराली के धुएं से बढ़ रहा एक्यूआई 

Tricity Today | Symbolic

News Delhi : अक्सर बार्डर पर तनाव की स्थिति खड़े करने वाले पाकिस्तान की तरफ से आ रही हवा भी अब एनसीआर के लिए संकट खड़ा कर रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि पाकिस्तान में जलाई जा रही पराली का धुआं दिल्ली एनसीआर तक पहुंच रहा है। जिससे यहां प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है।

नोएडा में दोगुना खराब हुई हवा की गुणवत्ता 
प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुताबिक बीते दो दिन में नोएडा की हवा में प्रदूषण का मात्रा लगभग दोगुना हो गई है। नोएडा का एक्यूआई 169 से बढ़कर 304 तक पहुंच गया है। कमोबेश गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली की हालत भी कुछ ऐसी ही है। एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मामले की जांच में प्रदूषण नियंत्रण विभाग की तरफ से दावा किया गया है कि पाकिस्तान की तरफ से आ रही हवा के साथ खतरनाक धुआं भी आ रहा है। जिससे दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण बढ़ रहा है।

पंजाब में कम हुई हैं पराली जलाने की घटनाएं 
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी डीके गुप्ता ने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण के पीछे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि पाकिस्तान में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। जबकि पंजाब में साल 2022 के मुकाबले 75 फीसदी कम पराली जलाई गई है। जबकि इस साल पराली जलाने की घटनाओं में अब तक 50 प्रतिशत की कमी देखी गई है। पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के आंकड़ों पर नजर डाले तो पता लगता है कि 15 सिंतबर से लेकर 27 अक्टूबर तक पंजाब में पराली जलने की 1995 घटनाएं हुई हैं, जबकि बीते वर्ष यहां संख्या 4 हजार से अधिक थी।

200 टन पराली निकलती है पंजाब से
दिल्ली का एक्यूआई 350 के पार पहुंचने में पंजाब भी जिम्मेदार है। सिर्फ पंजाब में इस मौसम में करीब 200 टन पराली निकलती है। पंजाब में 31 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में धान की खेती होती है। हालांकि पराली जलने की घटनाएं लगातार कम हुई हैं। ऐसे में पाकिस्तान में जलाई जा रही पराली को दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के लिए अधिक जिम्मेदारी माना जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.