हारने वाली टीमों पर होगी धनवर्षा, इन खिलाड़ियों की भी बल्ले-बल्ले

आईपीएल में आज जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ : हारने वाली टीमों पर होगी धनवर्षा, इन खिलाड़ियों की भी बल्ले-बल्ले

हारने वाली टीमों पर होगी धनवर्षा, इन खिलाड़ियों की भी बल्ले-बल्ले

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida Desk : आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई यानी आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा। 2008 में शुरू हुई आईपीएल आज दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग में शामिल हो गई है। पहले सीजन में विजेता टीम को प्राइज मनी के रूप में 4.8 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम 2.4 करोड़ रुपये अपने घर ले गई थी। आज 15 साल बाद विजेता टीम की प्राइज मनी 4 गुणा से ज्यादा बढ़ चुकी है।

46.5 करोड़ कुल प्राइज मनी
आईपीएल 2023 की कुल प्राइज मनी 46.5 करोड़ रुपये है। स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस में जो भी टीम खिताब अपने नाम करेंगी, उसे 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम के हिस्से में 13 करोड़ रुपये जाएंगे। तीसरे नंबर पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ जबकि चौथे नंबर की लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। चलिए हम आपको बताते हैं, किसे कितने पैसे मिलेंगे।

आईपीएल 2023 की प्राइज मनी
चैंपियन- 
20 करोड़ रुपये
उपविजेता- 13 करोड़ रुपये
तीसरे नंबर की टीम- 7 करोड़ रुपये(मुंबई इंडियंस)
चौथी नंबर की टीम- 6.5 करोड़ रुपये(लखनऊ सुपर जायंट्स)
ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपये
पर्पल कैप- 15 लाख रुपये
इमर्जिंग प्लेयर- 20 लाख रुपये
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- 12 लाख रुपये

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.