दिल्ली में इन खतरनाक नस्ल के कुत्तों के पालने पर लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने...

बड़ी खबर : दिल्ली में इन खतरनाक नस्ल के कुत्तों के पालने पर लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने...

दिल्ली में इन खतरनाक नस्ल के कुत्तों के पालने पर लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने...

Google Photo | Symbolic

New Delhi : दिल्ली में कुत्तों के काटने की घटनाएं आम बात हो गई हैं। अथॉरिटी की तमाम पाबंदियों के बावजूद घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मसले को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने केंद्र से पिटबुल, टेरीयर्स, अमेरिकन बुलडॉग, रॉटवीलर जैसी खतरनाक नस्ल के कुत्तों को रखने के लाइसेंस पर पाबंदी लगाने और उसे रद्द करने के अनुरोध संबंधी एक प्रतिवेदन पर तीन महीने के भीतर निर्णय लेने को कहा है। सुनवाई के दौरान अदालत ने कुत्तों की स्थानीय नस्लों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

क्या है पूरा मामला
मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा की अगुवाई वाली एक पीठ ने पांच अक्टूबर को याचिकाकर्ता ‘लीगल अटॉर्नीज एंड बैरिस्टर लॉ फर्म’ को सीधे अदालत में याचिका दायर करने की बजाय पहले अपनी शिकायत लेकर सरकारी अधिकारियों के पास जाने को कहा था। न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ ने अक्टूबर में प्रतिवेदन देने वाले याचिकाकर्ता से कहा कि अधिकारियों को इस मुद्दे पर निर्णय लेने दें, क्योंकि वे ही संबंधित कानूनों और नियमों का मसौदा तैयार करते हैं।

लाइसेंस पर पाबंदी 
याचिका में कहा गया कि पिटबुल, टेरीयर्स, अमेरिकन बुलडॉग, रॉटवीलर, जैपनीज टोसा, बैंडॉग, नियोपोलटन मास्टिफ, वुल्फ डॉग, बोयरबोल, प्रेसा कैनेरियो, फिला ब्रैजिलिरियो, टोसा इनु, केन कोरसो, डोगो अर्जेटीनो और उपरोक्त कुत्तों के संकर नस्लों के कुत्तों को रखने के लाइसेंस पर पाबंदी लगाना और उन्हें रद्द करना समय की आवश्यकता है।

प्रतिबंध लगाने की जरूरत
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि बुलडॉग, रॉटवीलर, पिटबुल, टेरीयर्स, नियोपोलिटन मास्टिफ जैसी नस्ल खतरनाक कुत्तों की है। भारत समेत 12 से अधिक देशों में उन पर पाबंदी लगायी गयी है, लेकिन दिल्ली नगर निगम अब भी उन्हें पालतू जानवर के रूप में रखे जाने के लिए उनका पंजीकरण कर रहा है। याचिका में इन नस्ल के कुत्तों द्वारा अपने मालिकों समेत लोगों पर हमला करने की कई घटनाओं का जिक्र किया गया है। इन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.