Tricity Today | अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकराई
Delhi News : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-36 हेलीपैड के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज गति से आ रही होंडा अमेज कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह लोहे की रॉड से खिड़की तोड़कर कार चालक को बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने नाबालिग कार चालक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
घटना के समय तेज रफ्तार में थी कार
जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय आदेश माथुर अपने परिवार के साथ मोहम्मदपुर मजरी गांव में रहता था। बताया गया कि उसके पिता एक प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। शनिवार को आदेश माथुर होंडा अमेज कार लेकर रोहिणी में किसी काम से गया था। दोपहर के समय वह रोहिणी से वापस अपने घर लौट रहा था। इस दौरान जब वह रोहिणी सेक्टर-36 स्थित हेलीपैड के पास पहुंचा, तो अचानक कार अनियंत्रित हो गई और तेजी से सड़क किनारे लगे एक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि इसकी आवाज काफी दूर तक गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि घटना के समय कार काफी तेज रफ्तार में थी।
दरवाजा तोड़कर निकाला गया बाहर
घटना के बाद लोगों ने कार चालक को कार से निकलने का प्रयास किया। हादसे के करण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण दरवाजा खोलने में परेशानी आ रही थी। इस पर लोगों ने कड़ी मशक्कत कर लोहे की रॉड से किसी तरह दरवाजा खोला और चालक को बाहर निकाला। लोग उसे पास के अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने आदेश माथुर को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।