Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो लगातार विवादों में बनी हुई है। एक के बाद एक वीडियो वायरल होने के बाद अब दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को सीधी चेतावनी दी है। मेट्रो वायरल गर्ल के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें अश्लील हरकतें दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दिल्ली मेट्रो को खूब ट्रोल किया और आक्रोश व्यक्त किया है।
स्वाति मालीवाल ने कहा-
लड़के का वीडियो वायरल होने के बाद DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘वायरल वीडियो में एक शख्स को दिल्ली मेट्रो में बेशर्मी से मास्टरबेशन करते हुए देखा जा सकता है। दिल्ली मेट्रो में इस तरह के अधिक मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।” वहीं दिल्ली महिला आयोग की तरफ से नोटिस जरिये किये जाने की भी जानकारी सामने आ रही है। वहीं हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े होकर एक कपल शर्मनाक हरकत करते हुए नजर आ रहा है। ब्लो जॉब करते कपल का VIDEO वायरल हो रहा है।
DMRC का बयान
वहीं इस मामले पर अधिक विवाद बढ़ता देख DMRC ने कहा- हम यात्रियों से मेट्रो में यात्रा करते समय जिम्मेदारी से व्यवहार करने का अनुरोध करते हैं। यदि अन्य यात्री इस तरह के आपत्तिजनक व्यवहार को देखते हैं, तो उन्हें कॉरिडोर, स्टेशन, टाइम आदि का विवरण देते हुए तुरंत DMRC हेल्पलाइन पर मामले की सूचना देनी चाहिए।
200 पुलिसकर्मी युवक की तलाश में जुट
मेट्रो में अश्लील हरकत के वीडियो के सामने आने के बाद मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली मेट्रो के तमाम 16 थानों की पुलिस जुटी है। इस मैराथन जांच में मेट्रो पुलिस के करीब 200 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। जो दिन-रात तफ्तीश करते हुए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं। अभी तक पुलिस को यह तो पता लगा है कि यह वीडियो मेट्रो की पिंक लाइन पर दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के बीच बनाया गया लग रहा है। लेकिन, पुलिस को यह पता नहीं लग पा रहा है कि यह वीडियो किस दिन का है? इस गुत्थी को सुलझाने के लिए मेट्रो पुलिस ने लोगों से भी मदद मांगी है।