Delhi News : राजधानी में गुरुवार को ठंडी हवा का असर देखने को मिला। इन हवाओं के कारण लोगों का ठंडी का अहसास हुआ। हवा की दिशा में बदलाव के कारण गुरूवार को कोहरा भी छा गया। कोहरे के कारण सुबह के समय सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता लगभग 600 मीटर दर्ज की गई, जबकि पालम में यह आंकड़ा 800 मीटर तक पहुंचा। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी हल्का कोहरा और धुंध छाई रह सकती है। इस दौरान राजधानी में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
खांसी-जुकाम की समस्या का सामना कर रहे लोग
गुरूवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 325 तक पहुंच गया। इस कारण राजधानी में सांस लेने में परेशानी हो रही है और लोग खांसी-जुकाम की समस्या का सामना कर रहे हैं।
आने वाले दो दिन एक्यूआई 300 के पार रहने की संभावना
सीपीसीबी ने आशंका जताई है कि शुक्रवार को भी धुंध की परत बनी रहेगी और रात के समय कुहासा तथा हल्का स्मॉग छाए रहने की संभावना है। अगले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार बने रहने की आशंका है। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार गुरूवार को पराली से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से भी कम रही। हालांकि मौसमी बदलाव के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जिससे लोगों को असुविधा हो रही है।
दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य प्रदूषित शहर
दिल्ली--- 325
नोएडा--- 233
ग्रेटर नोएडा--- 276
गाजियाबाद--- 240
गुरुग्राम--- 243
फरीदाबाद--- 165