दिल्ली में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, इस तारीख को आएगा रिजल्ट

BIG BREAKING : दिल्ली में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, इस तारीख को आएगा रिजल्ट

दिल्ली में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, इस तारीख को आएगा रिजल्ट

Tricity Today | Symbolic Image

New Delhi : राजधानी में राजनीतिक समर का आगाज हो चुका है। चुनाव आयोग ने मंगलवार दोपहर 2:40 बजे दिल्ली विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा कर दी। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा। इस बार के मतगणना 5 फरवरी को होगी और 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। 1.55 करोड़ मतदाता और 13,033 मतदान केंद्रों पर अपने वोट का प्रयोग करेंगे। नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया भी फरवरी में ही संपन्न होगी।  तीनों प्रमुख पार्टियों तैयार
पिछले एक दशक से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने इस बार भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों में मिली सफलता को विधानसभा में दोहराने की रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस भी इस बार मजबूत दावेदारी पेश करने की तैयारी में है। तीनों प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने मुद्दों को लेकर रणनीति तैयार कर ली है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.