Google image | हल्की बारिश के साथ एनसीआर में मौसम बदलेगा करवट
New Delhi News : एनसीआर में मौसम ने अपनी करवट बदल लिया है। अब यहां पर दिन में गर्मी रहने लगी है। ऐसे में मौसम फिर से अपना रुख बदलने वाला है और इसकी शुरुआत सोमवार यानि आज से हो चुकी है। वहीं, रात तक हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार तक हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30-40 की स्पीड तक तूफानी हवा चलने की भी संभावना है।
क्या रहेगा आज मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज रात को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ जगहों पर गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं। दिल्ली एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
कैसा रहेगा 20 फरवरी को मौसम
आपको बता दें, कल यानि मंगलवार को एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की सी बारिश भी हो सकती है। जिसके चलते तापमान में गिरावट आएगी और सोमवार के मुकाबले पारा 3 डिग्री तक कम हो जाएगा।