डेडलाइन पूरी होने पर भी नहीं बन पाया कनेक्टर, अगले साल का इंतजार

कब शुरू होगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे : डेडलाइन पूरी होने पर भी नहीं बन पाया कनेक्टर, अगले साल का इंतजार

डेडलाइन पूरी होने पर भी नहीं बन पाया कनेक्टर, अगले साल का इंतजार

Tricity Today | Symbolic

Delhi News : भारत के सबसे हाईटेक दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। लंबे इंतजार के बाद भी काम समय पर होता नहीं दिख रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 60 किलोमीटर लंबे कनेक्टर का काम निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ रहा है। 60 किलोमीटर लंबे कनेक्टर को मार्च, 2024 तक की तय समय सीमा के अंदर पूरा किया जाना है। अभी कई हिस्सों में निर्माण करीब 60 प्रतिशत तक पूरा हो पाया है।

यहां काम की स्पीड बहुत धीमी 
खासकर फरीदाबाद से लेकर दिल्ली के बीच कार्य की स्पीड धीमी हो गयी है, जिसको देखते हुए माना जा रहा है कि प्रोजेक्ट को अगस्त 2024 तक जाकर ही पूरा किया जा सकेगा। दिल्ली को सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए आश्रम के पास गोल चक्कर पार्क से यमुना कैनाल के किनारे फरीदाबाद, बल्लभगढ़ होते हुए गुरुग्राम की सीमा में वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक 60 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पर यह काम डेडलाइन पूरी होने के बावजूद पूरा नहीं हो पा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.