यूपी पीसीएस 2019 के परिणाम जारी, मथुरा के विशाल बने टॉपर, प्रयागराज के युगांतर दूसरे स्थान पर, देखें पूरी लिस्ट

UPPCS Result: यूपी पीसीएस 2019 के परिणाम जारी, मथुरा के विशाल बने टॉपर, प्रयागराज के युगांतर दूसरे स्थान पर, देखें पूरी लिस्ट

यूपी पीसीएस 2019 के परिणाम जारी, मथुरा के विशाल बने टॉपर, प्रयागराज के युगांतर दूसरे स्थान पर, देखें पूरी लिस्ट

Google Image | लोक सेवाआयोग, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश लोक सेवा चयन आयोग ने पीसीएस-2019 का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 453 रिक्तियों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा प्रयागराज स्थित चयन आयोग के कार्यालय के सूचना पट्ट पर भी चयनित अभ्यर्थियों की सूची चस्पा कर दी गई है। इस बार सामान्य वर्ग के दो छात्रों ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि, एससी कैटेगरी की महिला अभ्यर्थी पूनम गौतम तीसरे स्थान पर रहीं। वह लखनऊ की रहने वाली हैं। पीसीएस-2019 के टॉपर विशाल सारस्वत मथुरा के रहने वाले हैं। दूसरे पायदान पर काबिज युगांतर त्रिपाठी प्रयागराज के रहने वाले हैं। 
 
बताते चलें कि यूपीपीएससी-2019 परीक्षा में साक्षात्कार के लिए कुल 811 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। साक्षात्कार 28 जनवरी, 2021 से 4 फरवरी, 2021 तक संपन्न कराए गए थे। आयोग की तरफ से जानकारी देते हुए कहा गया है कि इंटरव्यू में 3 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसके अलावा विस्तार सेवा अधिकारी श्रेणी दो की एक सीट,श्रम प्रवर्तन अधिकारी की एक, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2 ग्रेड-1 की दो, लेखा एवं सम्प्रेक्षाधिकारी की 6, विधि अधिकारी, लोक निर्माण विभाग की 4, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक की एक, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी की दो तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी की 2 रिक्तियां योग्य अभ्यर्थियों की कमी के चलते रिक्त रह गई हैं। इन्हें अगली वैकेंसी में ऐड कर दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.