कर्ज में डूबे सनी देओल, 56 करोड़ न चुकाने पर घर होगा नीलाम 

गदर के Superstar को फिल्म की सक्सेस के बाद बड़ा झटका : कर्ज में डूबे सनी देओल, 56 करोड़ न चुकाने पर घर होगा नीलाम 

कर्ज में डूबे सनी देओल, 56 करोड़ न चुकाने पर घर होगा नीलाम 

Google Image | Symbolic Image

Noida Desk : गदर-2 के बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने के बाद सनी देओल और अमीषा इन दिनों चर्चा में हैं। पिछले हफ्ते थिएटर में रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ नौ ही दिन में ऐसी कमाई कर डाली कि यह बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। 90 के दशक के बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार में से एक सनी ने बीच के दो दशक में काफी स्ट्रगल देखा और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाईं।

प्रॉपर्टी पर नीलामी का खतरा
अब गदर-2 से उन्हें वह ग्रैंड रिसक्सेस मिली है, जिसका इंतजार वो काफी समय से कर रहे थे। फिल्म थियेटर्स में धुआंधार कमाई कर रही है। वहीं, रियल लाइफ में उनकी एक बड़ी प्रॉपर्टी पर नीलामी का खतरा मंडरा रहा है। सनी पर एक बैंक का बड़ा कर्ज था, जिसकी रिकवरी के लिए बैंक ने उनकी मुंबई की पार्टी को नीलाम करने का एडवर्टाइजमेंट किया है।

क्या है मामला
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के विला की नीलामी का विज्ञापन निकाला है। सनी ने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था। इस लोन के लिए उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपना विला, जिसका नाम 'सनी विला' है, मॉर्गेज पर दिया था। इसके बदले उन्हें बैंक को ऑलमोस्ट 56 करोड़ रुपये चुकाने थे, जो अभी तक नहीं चुकाए गए हैं। लोन और इस पर लगा ब्याज वसूलने के लिए बैंक ने इस प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला किया है। बैंक का विज्ञापन बताता है कि 'सनी विला' की नीलामी 25 सितंबर को होगी। इस नीलामी के लिए प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया है।

गदर-2 की सक्सेस के बाद लगा झटका 
गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस में केवल आठ दिनों में 300 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इस फिल्म की सक्सेस के बाद भले ही सनी बॉलीवुड की दुनिया में फिर छा गए हों, लेकिन पर्सनल लाइफ में उनके ऊपर 56 करोड़ का कर्ज है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.