‘छिछोरे’ और ‘मणिकर्णिका’ ने जीता जूरी का दिल, जानें इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड में किसे क्या मिला

67th National Film Awards: ‘छिछोरे’ और ‘मणिकर्णिका’ ने जीता जूरी का दिल, जानें इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड में किसे क्या मिला

‘छिछोरे’ और ‘मणिकर्णिका’ ने जीता जूरी का दिल, जानें इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड में किसे क्या मिला

Google Image | 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा हुई

  • 22 मार्च को मीडिया सेंटर में हुए कार्यक्रम में की गई घोषणा
  • 1 जनवरी, 2019 से 31 दिसंबर, 2019 तक की फिल्मों को शामिल किया गया
  • 2020 के बजाय एक साल बाद 2021 में हुई घोषणा
  • छिछोरे बनी सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में इसका ऐलान किया गया। हालांकि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हर साल 3 मई को की जाती है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल यह कार्यक्रम नहीं किया जा सका था।

22 मार्च को मीडिया सेंटर में हुए कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने चयनितों की घोषणा की। इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 1 जनवरी, 2019 से 31 दिसंबर, 2019 तक रिलीज फिल्मों को ही शामिल किया गया। पुरस्कारों के लिए 17 फरवरी, 2020 तक ही आवेदन स्वीकार किए गए थे। मगर कार्यक्रम 2020 के बजाय एक साल बाद 2021 में आयोजित हुआ।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को दिया गया है। रनौत को यह पुरस्कार “मणिकर्णिका” और “पंगा” में शानदार अभिनय के लिए दिया गया। 

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
मनोज वाजपेयी को “भोंसले” और धनुष को “असुरन” में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है। 

सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म “छिछोरे” को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के पुरस्कार के लिए चुना गया। 

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म
निर्देशक प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म “मरक्कर: अरबिकाडालिन्ते सिंहम” को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया है। 

सर्वोत्तम निर्देशक
संजय पूरन सिंह चौहान को हिंदी फिल्म “बहत्तर हूरें” के लिए सर्वोत्तम निर्देशक का पुरस्कार दिया गया है। 

बेस्ट सामाजिक फिल्म
सामाजिक फिल्मों की श्रेणी में मराठी फिल्म “आनंदी गोपाल” को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया। 

नरगिस दत्त पुरस्कार
राष्ट्रीय एकता के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार “ताजमहल” को दिया गया। 

सर्वाधिक मनोरंजक फिल्म
सबसे अधिक लोकप्रिय तथा सर्वाधिक मनोरंजक फिल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार तेलुगु फिल्म “महर्षि” को दिया गया। 

पहली फिल्म
पहली फिल्म का इंदिरा गांधी पुरस्कार मलयाली फिल्म हेलेन को दिया गया, जिसका निर्देशन एम. जेवियर ने किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.