Meerut/Greater Noida : "गदर 2" फिल्म में जिस पाकिस्तान सेना के जनरल को सनी देओल ने पीटा था, वह पाकिस्तानी सेना का अधिकारी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पहुंचा। मेरठ की जनता ने फिल्म में विलन का रोल निभाने वाले अभिनेता को देखकर "हिंदुस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए। जिसके बाद फिल्म में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी का रोल निभाने वाले अभिनेता ने भी "हिंदुस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए। यह पूरा मामला मेरठ के पीआरवी मॉल में स्थित आईनॉक्स (INOX) थिएटर का है।
अभी तक 229 करोड़ रुपए कमाए
गदर - 2 फिल्म शुक्रवार 4 अगस्त को रिलीज हुई थी। जब से अब तक 5 दिनों के भीतर गदर 2 फिल्म ने 229 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म को देखने के लिए एडवांस में बुकिंग हुई पड़ी है। अगर आप सिनेमा हॉल जाते हो तो हैंड टू हैंड बुकिंग करने का मौका नहीं मिलेगा। लोगों ने काफी दिन पहले गदर 2 फिल्म देखने के लिए बुकिंग कर दी। सनी देओल और अमीषा पटेल ने काफी जगह फिल्म का प्रमोशन किया। आपको बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म का प्रमोशन करने गौतमबुद्ध नगर के पड़ोसी जिले गाजियाबाद आए थे।
पाकिस्तानी सेना के जरनल का असली नाम क्या है?
गदर 2 फिल्म में जिस अभिनेता ने पाकिस्तानी सेना के जनरल का रोल निभाया था, उसका असली नाम मनीष वाधवा है। फिल्म में उसका नाम जनरल हामिद इकबाल है। मनीष वाधवा ने विलेन के रूप में फिल्म में बेहद शानदार काम किया है। आप यह भी कह सकते हो कि उन्होंने फिल्म में जान डाली है। फिल्म के भीतर पाकिस्तानी सेना के इस जनरल को सनी देओल ने बहुत बुरी तरीके से पीटा है।