Noida Desk : कल का दिन बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा दिन दर्ज होने वाला है, जहां लोग इस बात को सोचने पर मजबूर होंगे कि वो किस फिल्म को देखने के लिए जाएं। दोनों ही फिल्में पहले आ चुकी फिल्मों की सिक्वल हैं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। अब लोग यही देखने को बेचैन हैं कि क्या इतिहास अपने आपको दोहरा पता है या नहीं।
दर्शकों ने किया लंबा इंतजार
बता दें कि 11 अगस्त को बॉलीवुड की 2 बड़े बजट की फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। ग़दर-2 और ओएमजी-2। दोनों ही फिल्मों का दर्शकों ने लम्बे समय से इंतज़ार किया है। इस समय सनी देओल और अमिषा पटेल अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। वहीं, अक्षय कुमार द्वारा इस फिल्म के प्रमोशन का यूं तो कोई खास प्रयास नहीं किया गया, लेकिन अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर ओएमजी 2 फिल्म की टिकट खरीदने पर 250 रुपए के कूपन का अनाउंसमेंट जरूर किया है।
दमदार रोल निभा रहे हैं पंकज त्रिपाठी
जहां, सनी देओल अपनी एक्शन थ्रिल एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। वहीं, ओएमजी 2 में लीड रोल निभा रहे पंकज त्रिपाठी अपनी संजीदा एक्टिंग और अपनी दमदार डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर हैं।
पहले भी हुआ था दो फिल्मों का टकराव
इसी तरह की 2 बड़ी फिल्मों का टकराव एक बार पहले भी हुआ था, जब 2012 में शाहरुख खान की 'जब तक है जान' और अजय देवगन की 'सन ऑफ़ सरदार' रिलीज़ हुई थी। उसके बाद से ही निर्माता अक्सर अपनी फिल्मों को किसी दूसरी बड़ी फिल्म के साथ रिलीज़ करने से कतराते हैं। अब यह देखने वाली बात है कि कौन सी फिल्म दर्शकों को अपने थियेटर तक खींचने में सफल हो पाती है। क्योंकि दोनों ही फिल्मों के जब से टीजर रिलीज़ हुआ है, तभी से दोनों ही फिल्मों पर सेंसर की कैंची चलने की वजह से दोनों ही फिल्में विवादों में घिरी हुई हैं। सिनेमाघरों में हालांकि पहले दिन की बुकिंग के लिए अभी से लोगों ने टिकट बुक करवानी शुरू कर दी है और दोनों ही फिल्मों के शो हाउस फुल जा रहे हैं।