ड्यूटी के साथ इंसानियत का फर्ज निभा रहे जवान, अफसर बोले- वीडियो देखकर शहर की पुलिस पर गर्व करेंगे आप

Salute Faridabad Police : ड्यूटी के साथ इंसानियत का फर्ज निभा रहे जवान, अफसर बोले- वीडियो देखकर शहर की पुलिस पर गर्व करेंगे आप

ड्यूटी के साथ इंसानियत का फर्ज निभा रहे जवान, अफसर बोले- वीडियो देखकर शहर की पुलिस पर गर्व करेंगे आप

Tricity Today | ड्यूटी के साथ इंसानियत का फर्ज निभा रहे जवान

Salute Faridabad Police : कल से शहर में हो रही भारी बारिश के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो जिसे देखकर आप अपने शहर की पुलिस पर गर्व महसूस करेंगे। इतनी भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों में भी फरीदाबाद पुलिस विभाग इतनी शिद्दत से कार्य कर रहा है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। शहर के विभिन्न स्थानों से बहुत सारी तस्वीरें आ रही हैं जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी जी जान लगाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। कई यात्रियों को विपत्तियों से बाहर निकाला
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस अपने कर्तव्यों से कहीं आगे बढ़कर शहरवासियों की सुरक्षा के लिए जी जान से मेहनत कर रही है। यातायात पुलिसकर्मी इतनी भारी बरसात के बावजूद अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह से सजग हैं। बारिश बरसात के कारण उत्पन्न हुई ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटना तो है ही साथ ही किसी आमजन को इस बारिश के कारण किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसलिए अपने आसपास के एरिया में बारिश के बीच फंसे व्यक्ति की मदद करके उसको अपनी मंजिल तक पहुंचाना भी ट्रैफिक पुलिस का लक्ष्य है।

पूरी रात सड़क पर तैनात रही फरीदाबाद पुलिस
बीती रात मथुरा हाईवे पर बल्लभगढ़ नहर के पास बने विक्टर 4 पॉइंट पर तैनात सिपाही गिरधारी स्वतंत्र और होमगार्ड जितेंद्र मौजूद थे। एक वैगनआर गाड़ी बीच सड़क बंद हो गई और पानी बोनट से ऊपर तक आ चुका था। गाड़ी चालक बहुत परेशान था और गाड़ी वहां से हिल नहीं पा रही थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी चालक की मदद करने के लिए एक क्रेन मंगवाई। ताकि गाड़ी को बांधकर बाहर निकाला जा सके, लेकिन पानी ज्यादा भरा होने के कारण क्रेन का हुक गाड़ी में लग नहीं पा रहा था तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर कड़ी मशक्कत करते हुए गाड़ी को पानी से थोड़ा बाहर निकाला। जिसे ठीक करवाने के पश्चात अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.