20 साल बाद पूरी हुई हत्यारोपी की तलाश, पत्नी की हत्या करने वाले को ढूंढ रही थी पुलिस

Faridabad News : 20 साल बाद पूरी हुई हत्यारोपी की तलाश, पत्नी की हत्या करने वाले को ढूंढ रही थी पुलिस

20 साल बाद पूरी हुई हत्यारोपी की तलाश, पत्नी की हत्या करने वाले को ढूंढ रही थी पुलिस

Google Image | symbolic Image

 Faridabad News : 20 वर्ष से फरार चल रहे पत्नी के हत्यारोपी पति को सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जालंधर में नाम बदलकर रह रहा था। आरोपी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, इसलिए उसे मार डाला था। 

क्या है पूरा मामला
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम त्रिलोकी नाथ उर्फ़ क्रोधी (55) है। वह फरीदाबाद में सेक्टर-55 की पक्की झुग्गियों में रहता था। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम में शामिल एसआई अश्वनी कुमार, एएसआई जितेंद्र कुमार, सिपाही ओमबीर और सिपाही संदीप ने सूचना के आधार पर पंजाब के जालंधर शहर से गिरफ्तार किया है। आरोपी फरीदाबाद की एक कंपनी में नौकरी करता था और वर्ष 1999 अपनी पत्नी सुनीता के चरित्र पर शक के चलते सिर पर डंडे से वार कर दिया था। घटना की रिपोर्ट थाना सिटी बल्लभगढ़ में केस दर्ज हुई कराई गई थी। उसमें आरोपी को वर्ष 2001 में अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई थी। लेकिन, साल 2003 में आरोपी को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। आरोपी अदालत में तय समय सीमा पर हाजिर नहीं हुआ, जिस पर हाईकोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। पुलिस ने आरोपी के ठिकाने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर समेत अनेक शहरों में रेड की थी, लेकिन उसे गिरफ्तार करने में अड़चनें आ रही थीं, क्योंकि वह नाम बदलकर जालंधर में रह रहा था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.