Ghaziabad News : एनसीआर क्षेत्र में चोरी की बाइक पर घूमकर राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे को मधुबन-बापूधाम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मधुबन-बापूधाम थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सेक्टर-23 संजयनगर चौकी इंचार्ज रणजीत सिंह ने टीम के साथ राहगीरों से लूट करने वाले दो शातिर लुटेरे सूरज त्यागी पुत्र सुरेश त्यागी निवासी गुलधर संजय नगर और अभिषेक उर्फ अभि पुत्र सुनील चौहान निवासी गुलधर में अमित त्यागी के मकान में किराए पर रहने वाले को सेक्टर-23 संजयनगर एम ब्लॉक टैंपू स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मधुबन-बापूधाम और लोनी थाने में तीन मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में बताया कि क्षेत्र में मोटर साइकिल पर घूमकर सुनसान इलाके और सड़कों पर चलने वाले लोगों को निशाना बनाते थे। साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। अभिषेक मोटरसाइकिल हाई स्पीड में चलाने में एक्सपर्ट है। इनके पास से हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल और वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया। दोनोंGh को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।