गाजियाबाद लोकसभा सीट पर पुरुष मतदाताओ की संख्या 16 लाख से अधिक, 2.65 लाख नए मतदाता पहली करेंगे मतदान

लोकसभा चुवाव 2024 : गाजियाबाद लोकसभा सीट पर पुरुष मतदाताओ की संख्या 16 लाख से अधिक, 2.65 लाख नए मतदाता पहली करेंगे मतदान

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर पुरुष मतदाताओ की संख्या 16 लाख से अधिक, 2.65 लाख नए मतदाता पहली करेंगे मतदान

Google Image | Symbolic Image

Ghaziabad News : 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को गाजियाबाद में मतदान होना है। इस दौरान गाजियाबाद जनपद में कुल 2938845 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में 1315782 महिला मतदाता तथा 1622869 पुरुष मतदाताओं की सूची तैयार की गई है। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने भी तैयारियां तेज कर दी है। इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए भी प्रशासन की तरफ से प्रयास किए जा रहे है।

गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट
गाजियाबाद लोकसभा के लिए दूसरे चरण में मतदान होगा। इसके लिए गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना 28 मार्च को जारी की जाएगी तथा उसी दिन से निर्वाचन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी 4 अप्रैल तक चलने वाली निर्वाचन प्रक्रिया के बाद 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 अप्रैल होगी, गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। गाजियाबाद जनपद में दो लोकसभा आती है। जिसमें गाजियाबाद लोकसभा संख्या 12 के अंतर्गत लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और धौलाना समेत कुल पांच विधानसभाएं हैं। जबकि बागपत लोकसभा संख्या 11 के अंतर्गत आने वाली मोदी नगर जनपद की छठी विधानसभा है। सभी छह विधानसभाओं में कुल 841 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें कुल 3197 मतदाता स्थल होंगे। जनपद के 439 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

नए मतदाताओं की संख्या बढ़ी
गाजियाबाद लोकसभा में इस बार 2938845 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में मतदाताओं की संख्या 2673147 थी। इस 5 वर्षों के दौरान जिले में मतदाताओं की संख्या में 265698 नए मतदाताओं की वृद्धि हुई है। गाजियाबाद में कुल मतदाताओं में 1622869 पुरुष और 1315782 महिलाएं मतदाता दर्ज है। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर पहली बार 18 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के मतदाताओं की संख्या 25748 हुई है। बुजुर्ग मतदाताओं की बात करें तो इस बार 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 35487 है। साहिबाबाद विधानसभा में 110 वर्ष की अम्मा भी 18 वीं लोकसभा के लिए करेंगी मतदान।

विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या
गाजियाबाद लोकसभा के अंतर्गत आने वाली कुल 6 विधानसभाओं की बात की जाए तो इनमें लोनी विधानसभा में 517604 मतदाता हैं। मुरादनगर विधानसभा में 460341 मतदाता है। साहिबाबाद विधानसभा में 1033314 मतदाता है। गाजियाबाद विधानसभा में 469542 मतदाता है। धौलाना में 12368 मतदाता है। वहीं मोदीनगर विधानसभा में 334676 कुल मतदाता है। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 80 वर्ष से अधिक की उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 35487 है। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 13602 है। इस बार बुजुर्ग मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने घर से पोस्टल बैलट के जरिए मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए ऐसे मतदाताओं से पहले से फार्म जमा कराए जाएंगे।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास
गाजियाबाद लोकसभा पर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शासन की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर चार मजिस्ट्रेट व 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस प्रकार गाजियाबाद लोकसभा सीट में कुल 2938445 मतदाताओं के लिए 841 मतदान केंद्र 3197 मतदान स्थल बनाए गए हैं जिनकी निगरानी कुल 27 जोनल मजिस्ट्रेट व 194 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.