ई-रिक्शे की करंट के चपेट में आकर 2.5 वर्षीय बच्चे ने तोड़ा दम, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद में दर्दनाक घटना : ई-रिक्शे की करंट के चपेट में आकर 2.5 वर्षीय बच्चे ने तोड़ा दम, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ई-रिक्शे की करंट के चपेट में आकर 2.5 वर्षीय बच्चे ने तोड़ा दम, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Google Image | Symbolic Image

Ghaziabad News : विजय नगर थाना क्षेत्र से ई रिक्शे की करंट की चपेट में आकर एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के पिता ने ई रिक्शा वाले पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

क्या है पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में मनोज राय ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। सेक्टर-9 अंबेडकर नगर में वह किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। यहां वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। मनोज ने बताया कि रविवार शाम 4:30 बजे उनका ढाई साल का बेटा शिवम घर के बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते शिवम पास खड़े ई-रिक्शा तक पहुंच गया। तेज बारिश के चलते ई रिक्शा में करंट उतर आया जिसकी चपेट में शिवम आ गया। जैसे ही बच्चा चिल्लाया तो आसपास के लोगों ने उसको आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।  जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। करंट इतना तेज था कि बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजनों का आरोप है कि मोनू ने ई-रिक्शा गलत तरीके से चार्जिंग पर लगा कर खड़ा कर रखा था। यदि वह ई-रिक्शे को पार्किंग में खड़ा करता तो उनका बेटा अभी जिंदा होता।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
विजय नगर थाना प्रभारी ने मनोज की शिकायत के आधार पर मोनू गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.