यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज, जनपद में बनाए गए 69 सेंटर, 8 निरस्त

गाजियाबाद से काम की खबर : यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज, जनपद में बनाए गए 69 सेंटर, 8 निरस्त

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज, जनपद में बनाए गए 69 सेंटर, 8 निरस्त

Google Image | symbolic Image

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के लिए गाजियाबाद जिले में 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शासन ने नकलविहीन परीक्षा के लिए निर्देश दिए हैं। जनपद में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र नहीं है। 8 परीक्षा केंद्रों को निरस्त किया गया है। इस बार जनपद में 53 हजार से अधिक परीक्षार्थी एग्जाम देंगे।

यह है पूरा मामला
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक चलेंगी। इसके लिए गाजियाबाद जनपद में 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गाजियाबाद में कुल 53,246 पंजीकृत छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा से पूर्व केंद्र पर सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डिंग को दुरुस्त करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के दौरान 69 बंदी डासना जेल से शामिल होंगे। फिलहाल 9 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं चल रही हैं। 

आठ परीक्षा केंद्र निरस्त
कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 69 है। इसमें राजकीय विद्यालयों की संख्या 4, सहायता प्राप्त विद्यालय 42, वित्तविहीन विद्यालय 23 हैं। वहीं, इस बार भी जनपद में कोई केंद्र संवेदनशील या अतिसंवेदनशील की श्रेणी में नहीं है। इसके अलावा कोई भी ऐसा परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, जो डिबार हो। जनपद में कुल 240 विद्यालय हैं। इसमें राजकीय विद्यालय 13, सहायता प्राप्त विद्यालय 50 और वित्त विहीन विद्यालय 177 हैं। जनपदीय समिति ने जांच के बाद 8 परीक्षा केंद्र निरस्त किए गए हैं। इनमें बीएवी हाई स्कूल अटौर नगला, एसएसवीएम स्कूल सिहानी, जन्मती उजागर मेल जैन इंटर कॉलेज कविनगर, राजकीय कन्या हाई स्कूल कुशलिया, राजकीय विद्यालय नहाली, राजकीय इंटर कॉलेज मछरी मोदीनगर, ज्ञान इंटर कॉलेज बागरान लोनी, सीआरएस सीनियर पावी सादिकपुर लोनी को शामिल किया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.