Tricity Today | आग
Ghaziabad News : बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया के क्रॉकरी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की विकरालता को देखते हुए आसपास के जिलों से भी दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया है। 12 गाड़ियों ने मिलकर आग को बुझाया कराया।गाजियाबाद : बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित क्रोकरी गोदाम में लगी भीषण आग, 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी। @ghaziabadpolice #Ghaziabad pic.twitter.com/9R6g6pszN2
— Tricity Today (@tricitytoday) April 4, 2024