Tricity Today | गाजियाबाद से हैरान करने वाली वीडियो
Ghaziabad News : गाजियाबाद की सड़कों पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रविवार को एक युवक को एक कार चालक ने कार के बोनट पर बैठाकर गाजियाबाद की सड़कों पर दौड़ाया। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। इस प्रकरण के कुछ समय बाद ही पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामला सड़क पर दो कारों के टकराने से शुरू हुआ और इसके बाद आरोपी कार चालक ने दूसरी कार के चालक को बोनट पर बैठकर गाजियाबाद की सड़कों पर घुमाया।
यह है पूरा मामला
दक्षिणी दिल्ली निवासी रमेश कुमार पेशे से ड्राइवर है और नोएडा में एक प्रॉपर्टी डॉलर की गाड़ी चलते हैं। उन्होंने रविवार को कौशांबी थाना थाने में शिकायत देते हुए बताया कि जब वह गाड़ी लेकर गाजियाबाद जा रहे थे, उसी दौरान पीछे से एक कार चालक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। जब उन्होंने गाड़ी से उतरकर चालक को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने रमेश को कार से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह उसकी गाड़ी के बोनट पर गिर गए। आरोप है कि इस स्थिति में आरोपी चालक ने कार सड़क पर दौड़ा दी।
3 किमी तक कार दौड़ाई
रमेश कुमार ने बताया कि इस दौरान वह उसने लगभग 3 किमी तक कार दौड़ाई। इस दौरान वे लगातार शोर मचा रहे थे और कार रोकने की अपील कर रहे थे। लोगों ने शोर सुनकर कार को रुकवाया और तब जाकर उनकी जान बची। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद कौशांबी पुलिस थाने में आरोपी कार चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।