यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक सवारी घायल

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा : यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक सवारी घायल

यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक सवारी घायल

Google Image | दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा

Ghaziabad News : गाजियाबाद में उसे वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस गुजर रही थी। तभी एक बस नीचे गिर गई। प्रथम दृष्टि बस ड्राइवर को नींद आने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। हादसे से में लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं। क्या है पूरा मामला 
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। उत्तर प्रदेश परिवहन की बस मेरठ से दिल्ली की तरफ आ रही थी। जिसमें 30 यात्री बस में सवार थे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर चल रही उत्तर प्रदेश की बस अचानक एक्सप्रेसवे के किनारे पर स्थित हवा हवाई होटल के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर नीचे गिर गई।

अस्पताल में कराया भर्ती
इस हादसे में 18 से 20 यात्री घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गाजियाबाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नही है। मौके पर पहुंची मसूरी थाना पुलिस ने बताया की ड्राइवर को संभावित नींद की जबकिआ गई। इस कारण से यह हादसा हुआ।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.