Ghaziabad News : नोएडा से सटे गाजियाबाद से एक बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। लेकिन इसमें बच्ची को ले जाते समय लोगों ने आरोपी को दबोच लिया। यह मामला नंदग्राम थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी की चार्म्स कैसल सोसाइटी का बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आरोपी के साथ दो अन्य व्यक्ति और थे, जो मौके से फरार हो गए। जैसे ही अपहरण की जानकारी लोगों को मिली तो लोग वहां इकट्ठा हो गए इसके बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध किया। वहीं बच्चे को सुरक्षित परिजनों को सौप दिया है साथ ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना नंदग्राम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राजनगर एक्सटेंशन कॉलोनी की चार्म्स कैसल सोसाइटी में भावेश कुमार अपने परिवार के साथ रहता है। भावेश कुमार की डेढ़ साल की दो जुड़वा बेटियां है। दफ्तर से आने के बाद सोमवार देर शाम भावेश कुमार अपनी बेटियों को लेकर पार्क में घूम रहा था। लेकिन जब वह अपने कुछ साथियों के साथ बात करने लगा उसी दौरान उनकी एक बेटी खेलते-खेलते थोड़ी दूर चली गई। आरोप है कि बच्ची को अकेला देखकर एक व्यक्ति ने उसे उठा लिया और भागने का प्रयास करने लगा। बच्ची को लेकर भागते हुए देख भावेश कुमार ने शोर मचाना मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद बड़ी संख्या लोग पार्क में इकठ्ठा हो गए और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान सोसाइटी के लोगों में काफी आक्रोश है इसके बाद उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया है। गाजियाबाद से बच्चों के अपहरण के मामले लगातार सामने आते हैं। कुछ दिनों पहले एक बच्ची को अपहरण कर दुष्कर्म को अंजाम देकर मार डाला था। जिसके बाद उसकी लाश जंगलों में फेंक दी थी। ऐसी दिल दहला देने वाली घटनाओं से लोग काफी चिंतित है।
क्या कहती है पुलिस
एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उसके दो अन्य साथी भी उसके साथ थे जो मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है जल्द ही उसके अन्य साथियों को भी हिरासत में ले लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपी की पहचान रतन निवासी बदायूं के रूप में हुई है।