Ghaziabad News : गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने लोनी में रहने वाली कौशल्या के दूसरे समुदाय द्वारा उत्पीड़न किए जाने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने मीडिया को जारी प्रेसनोट और वीडियो बाइट में साफ कहा है कि कौशल्या के घर के आसपास रहने वाले उनके ही समुदाय के लोगों ने ऐसी कोई बात होने से इंकार किया है। एसीपी ने बताया कि जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि कौशल्या कमेटी चलाती हैं और उन पर कुछ लोगों के पैसे बकाया हैं। पैसे न देने पड़ें, इसलिए महिला ने फर्जी आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि कौशल्या की ओर से लेनदेन को लेकर मारपीट करने संबंधी एक शिकायत थाना पुलिस को प्राप्त कराई थी। उस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है।
लोनी विधायक ने महिला के समर्थन में जारी किया था वीडियो
एसीपी ने बताया है धर्मांतरण के लिए दवाब बनाने संबंधी आरोपों को लेकर कौशल्या की ओर से थाने में कोई शिकायत प्राप्त नहीं कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की। बता दें कि सोशल मीडिया पर कौशल्या का वीडियो देखने के बाद लोनी विधायक उनके घर पहुंचे थे। विधायक ने मौके पर ही खड़े होकर वीडियो बनवाने के बाद उसे टवीट भी किया था। वीडियो में विधायक यह कहते सुने गए थे कि उन्माद का माहौल पैदा करने वालों के दोनों काम और मकान उखड़वा दिए जाएंगे। लोनी में रहना है तो आपसी सौहार्द से रहना होगा। एसीपी ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की तो बात कही लेकिन उन्होंने लोनी विधायक का कोई जिक्र नहीं किया।
'दूसरे समुदाय पर के युवकों पर लगे मारपीट के आरोप भी निराधार'
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने रविवार को ही एक दूसरी वीडियो बाइट भी जारी की है। इसमें उन्होंने रविवार को ही थाना लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर क्षेत्र में मारपीट के वायरल वीडियो के बारे में बताया है। वीडियो में एक विशेष समुदाय के युवक को तीन लड़कों द्वारा पीटा जाना बताया गया है। पुलिस ने मामले की जांच की गई तो वीडियो में दिख रहे पीड़ित व्यक्ति का नाम सोनू तथा उसको पीटने वालों के नाम नवीन, कालू और गैंडा पता चले। सभी चारों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और एक ही समाज से ताल्लुक रखते हैं। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।