नोएडा के बाद गाजियाबाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या, पत्नी ने दो दिन पहले करवाया था भर्ती

नशा मुक्ति केंद्र : नोएडा के बाद गाजियाबाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या, पत्नी ने दो दिन पहले करवाया था भर्ती

नोएडा के बाद गाजियाबाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या, पत्नी ने दो दिन पहले करवाया था भर्ती

Google Image | Symbolic Image

Ghaziabad|Noida : नोएडा के बाद गाजियाबाद के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या करने के बाद नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए हैं। यह घटना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र स्थित खानपुर गांव केंद्र में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम अंकित बत्रा है। उम्र 42 साल थी। वह पश्चिम विहार में रहता था। 15 मार्च को ही पत्नी ने अंकित को यहां भर्ती कराया था। अंकित को शराब की लत थी। खानपुर गांव के नशा मुक्ति केंद्र है, इसका संचालन अविष्का फाउंडेशन एनजीओ करती है। केंद्र संचालक विपिन ठाकुर है। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात अंकित का वहां रहने वाले लोगों से किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद आपस में खूब मारपीट हुई। इस दौरान अंकित को लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटा गया। अंकित को अधमरा करने के बाद केंद्र संचालक और उसके साथी बाहर से ताला लगाकर भाग निकले। आस-पास के लोगों ने पुलिस को नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट होने की सूचना दी।

पुलिस ने किया जल्द गिरफ्तारी करने का दावा
डीसीपी रवि कुमार ने बताया नशा मुक्ति केंद्र रामपार्क एक्सटेंशन क्षेत्र में एक घर में चल रहा था। ये ग्राउंड प्लस वन फ्लोर का सेंटर है, जो बेहद छोटा है। यहां मृतक अंकित समेत 7-8 लोग मौजूद रहते थे। अंकित बत्रा की मारपीट करके हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर ट्रोनिका सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। आरोप केंद्र संचालक विपिन ठाकुर और अन्य तीन-चार लोगों पर है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.