Ghaziabad News : खुद को छोटा नरसिंहानंद कहने वाले अनिल यादव ने गाजियाबाद सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद उनके जमानत मिलने की खबर आ रही है। अनिल यादव के खिलाफ पुलिस ने वेवसिटी थाने में भड़काने वाले बयान जारी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। दूसरी ओर, डासना मंदिर पर 4 अक्टूबर को हुए प्रदर्शन के पीछे को साजिश बताकर हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया।
डासना मंदिर पर हमले को लेकर रोष
दूसरी तरफ, हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन दिया। डासना मंदिर पर 4 अक्टूबर को हुए प्रदर्शन के पीछे अब तक साजिश के इनपुट मिलने की बात कही जा रही थी, आज कलेक्ट्रेट पहुंचे हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने तीन नामों का भी खुलासा किया। प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन को मंदिर पर साजिश के तहत नरसंहार का प्रयास करार देते हुए 13 अक्टूबर को महापंचायत के मद्देनजर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। ज्ञापन पर तमाम हिन्दू संगठनों के द्वारा प्रमुखों के हस्ताक्षर थे। ज्ञापन में न्यायसंगत कार्यवाही करने की मांग की गई है ताकि कोई 4 अक्टूबर जैसी साजिश की हिमाकत न कर सके।
ज्ञापन में खोले गए तीन नाम
प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि आरिफ अली, असलम चौधरी और मुजाहिद हुसैन ने पूरी साजिश रची गई है। इन लोगों ने सुनियोजित तरीके से एक भीड़ के द्वारा शिवशक्ति धाम डासना पर हमला कराकर सामूहिक नरसंहार का प्रयास किया गया। ज्ञापन में दावा किया गया है कि इन लोगों के नाम उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार के खुफिया विभाग की रिपोर्ट में सामने आए हैं। ज्ञापन के माध्यम से इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है।