Ghaziabad News : गाजियाबाद में एक बार फिर सांसों का संकट खड़ा हो गया है। ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू होने के बाद भी मंगलवार को गाजियाबाद की हवा सीवियर श्रेणी में दर्ज हुई। एक्यूआई 403 दर्ज किया गया है। दिल्ली में एक्यूआई 433 दर्ज हुआ है। दरअसल पारा गिरने और हवा के मंद पड़ने से दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर गैस चैंबर की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीच में तेज हवा और बारिश ने जो राहत दी थी वह ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी।
प्रदूषण के चलते स्कूलों को निर्देश
डीएम गाजियाबाद ने सीएक्यूएम की गाइड लाइन का हवाला देते हुए बोर्ड वाली कक्षाओं (10वीं और 12वीं) को छोड़कर सभी कक्षाए हाईब्रिड मॉड पर चलाने के आदेश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा की ओर आदेश जारी किए गए है कि सुबह नौ बजे से पहले कोई स्कूल नहीं खुलेगा, किसी स्कूल ने आदेश का उल्लंघन किया तो कार्रवाई होगी। डीआईओएस ने बताया कि यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर एक समान रूप से लागू होंगे।
10वीं और 12वीं की कक्षाएं नियमित
डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि केवल 10वीं और 12वीं की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होंगी। ग्रैप - चार की पाबंदियां लागू रहने तक बाकी सभी कक्षाएं हाईब्रिड मॉड पर यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से चलेंगी। किसी भी बच्चे के लिए स्कूल जाना मजबूरी नहीं होगी और अभिभावकों के पास दोनों विकल्प मौजूद रहेंगे।