धुंध के बीच खतरनाक स्तर पर पहुंचा एक्यूआई, लोगों को पड़ी ऑक्सीजन की जरूरत

गैस चैंबर बना गाजियाबाद : धुंध के बीच खतरनाक स्तर पर पहुंचा एक्यूआई, लोगों को पड़ी ऑक्सीजन की जरूरत

धुंध के बीच खतरनाक स्तर पर पहुंचा एक्यूआई, लोगों को पड़ी ऑक्सीजन की जरूरत

Google Image | Symbolic

Ghaziabad News : गाजियाबाद में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। दिल्ली एनसीआर सहित गाजियाबाद गैस चैंबर बन चुका है। पहले से सांस के रोगियों को ऑक्सीजन का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे रोगी जो पहले से सांस की बीमारियों से जूझ रहे हैं या दमे के मरीज हैं, उनकी संख्या अचानक से अस्पताल में बढ़ गई है। शुक्रवार को गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में चला गया है।

क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 491 पर पहुंच गया है। इसके बाद लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सांस से जुड़ी बीमारियां और दमे के मरीजों को ऑक्सीजन का सहारा लेना पड़ रहा है। गुरुवार को गाजियाबाद स्थित संजय नगर का एक्यूआई 286 रिकॉर्ड किया गया था। यह आज बढ़कर 397 पर पहुंच गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। इसके अलावा वसुंधरा में 372 बहुत खराब, इंदिरापुरम में 396 बहुत खराब, सेक्टर-62 नोएडा-487 गंभीर श्रेणी, विवेक विहार दिल्ली-460 गंभीर, लोनी गाजियाबाद में 491 गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। बता दें कि अस्पतालों में सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की परेशानी होने पर लोग अस्पताल का रुख कर रहे हैं। जिन लोगों को पहले से सांस से जुड़ी समस्या है, ऐसे लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में लोग ऑक्सीजन के लिए पहुंच रहे हैं। 

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर मापने का पैमाना
भारत के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार
0 से 50 =    अच्छी श्रेणी
51 से 100 =  संतोषजनक श्रेणी
101 से 200 = मध्यम श्रेणी
201 से 300 = खराब श्रेणी
301 से 400 = बहुत खराब श्रेणी
401 से 500 = गंभीर श्रेणी

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.