Ghaziabad News : कौशांबी थाना क्षेत्र के एंजल मॉल में बाउंसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हमलावरों ने बाउंसर को गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन गोली तमंचे में अटक गई और बाउंसर की जान बच गई। पीड़ित बाउंसर को गंभीर चोट आई है। इस मामले में कौशांबी थाने में 10 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला
कौशांबी थाना क्षेत्र के एंजल मॉल में स्थित ब्लू कैफे क्लब में देर रात कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा एक बाउंसर पर हमला किया गया। गाजियाबाद के भोवापुर निवासी रोहित बैसोया ने आरोप लगाया कि रविवार की रात 12:30 कुछ हथियार बंद लोग एंजल मॉल स्थित ब्लू कैफे क्लब में आए और उसे पीटने लगे। रोहित ने बताया कि सभी आरोपी भोवापुर के निवासी हैं। वे उससे रंगदारी मांग रहे थे। रंगदारी नहीं देने पर इन लोगों ने देर रात जानलेवा हमला कर दिया। रोहित ने बताया कि इस दौरान एक आरोपी ने गोली चलाने की भी कोशिश की, लेकिन किसी वजह से गोली तमंचे में अटक गई और गोली नहीं चली। इस बीच रोहित को बचाने के लिए पहुंचे रबनूर के साथ ही मारपीट की गई। मारपीट के बाद बाउंसर रोहित बैसोया को सिर में गंभीर चोट आई है। थाना कौशांबी में सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखी गई है। जिसमें बोबी, अनिकेत, अंकित, जोनी, संदीप, कपिल, गुलशन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 307, 323, 384, 504,506, 34 के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।