Bad Deeds Have Bad Consequences Cunning Mother And Son Areested In Ghaziabad Kaushambi Station Police Is Also Looking Fpr Daughter In Law And Father In Law Know The Whole Matter
बुरे काम का बुरा नतीजा : गाजियाबाद में शातिर मां- बेटा गिरफ्तार, बहु - ससुर को भी तलाश रही पुलिस, जानिए क्यों
Tricity Today | पुलिस गिरफ्त में मां- बेटा, सौरभ मोंगा और नेहा मोंगा।
Ghaziabad News : पुरानी कहावत है, बुरे करम का बुरा नतीजा, यह कहावत गाजियाबाद में आज फिर सच साबित हुई। पांच साल से एक लाचार, बुजुर्ग और विधवा को परेशान करने वाले शातिर मां- बेटे को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इतना ही नहीं पुलिस इस मामले के दो अन्य अभियुक्तों बहु और ससुर को भी तलाश रही है। पूरा मामला क्या है, यह भी बताएंगे लेकिन पहले जान लीजिए यह शातिर परिवार दिल्ली के कीर्ति नगर थानाक्षेत्र में मानसरोवर गार्डन इलाके का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ हापुड़ की नगर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज है।
जानिए क्या है पूरा मामला
कौशांबी में राधा कृष्ण लेन पर भूखंड संख्या बी-56 में भूतल का फ्लैट सरलेश नाम विधवा महिला का है। महिला को कोई बेटा भी नहीं है। सरलेश की ओर से 24 नवंबर को कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया कि दिल्ली के मानसरोवर गार्डन इलाके में रहने में रहने वाले सौरभ मोंगा, उसके पिता विजय मोंगा, नेहा मोंगा और पत्नी वेदिता सचदेवा ने मिलकर उनके फ्लैट पर किराए पर लेने के बहाने कब्जा कर लिया। विधवा अपनी बेटी के साथ फ्लैट पर पहुंची तो मां-बेटी को मारपीट कर भगा दिया।
पांच साल पहले किराए पर लिया था फ्लैट
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शातिरों ने उनका मकान 2019 में 35000 रुपये प्रतिमाह के किराए पर लिया था, लेकिन न तो रेंट एग्रीमेंट बनवाया और न ही किराया दिया। विधवा ने परेशान होकर बिजली विभाग में दर्खास्त देकर बिजली का कनेक्शन कटवा दिया था ताकि ये लोग परेशान होकर फ्लैट खाली कर दें, लेकिन आरोपियों ने विधवा के नाम से फर्जी मुख्तारनामा तैयार कर बिजली विभाग से नया कनेक्शन ले लिया।
विधवा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया
विधवा की तहरीर पुलिस ने मामले की जांच की और फिर सौरभ मोंगा, उसके पिता विजय मोंगा, मां नेहा मोंगा और पत्नी नेहा सचदेवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एससीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 23 नवंबर को दर्ज मुकदमें में बांछित सौरभ मोंगा और उसकी मां नेहा मोंगा को कौशांबी थाना पुलिस ने गुरुवार को सेंट्रल पार्क, कौशांबी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में नामजद सौरभ के पिता विजय मोंगा और पत्नी नेहा सचदेवा को तलाश कर रही है।
मां- बेटे ने पूछताछ में कबूल किया जुर्म
एसीपी के मुताबिक पूछताछ में सौरभ और उसकी मां नेहा मोंगा ने बताया कि हमारी फ्लैट पर नजर थी, क्योंकि उसकी मालकिन बुजुर्ग और अकेली है। कब्जा करने के इरादे से ही 2019 में फ्लैट किराए पर लिया, इसलिए न तो रेंट एग्रीमेंट बनवाया और न ही किराया था। फ्लैट की मालकिन ने बिजली का कनेक्शन कटवा दिया तो हम चारों ने एक राय होगा फ्लैट की मालकिन के नाम से फर्जी मुख्तारनामा तैयार करा लिया और फिर उसी के आधार पर बिजली का कनेक्शन ले लिया।
ऐसे तैयार किया मुख्तारनामा
सौरभ ने बताया कि उसके पिता विजय मोंगा ने ऊषा पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश से हरियाणा की तहसील पलवल में मुख्तारनामा कराया था। उसी मुख्तारनामें पर नाम और पता एडिट कर सरलेश अग्रवाल के नाम से फर्जी मुख्तारनामा तैयार किया गया था। फर्जी मुख्तारनामें पर ही बिजली का नया कनेक्शन ले लिया। सौरभ ने बताया कि सरलेश अपनी बेटी के साथ फ्लैट खाली कराने आई तो हमने गाली गलौज करते हुए जान की धमकी देकर मां- बेटी को भगा दिया।