बेटी से छीटाकशी की शिकायत करना भारी पड़ा, आरोपियों लाठी-डंडों से लैस होकर बोल दिया घर में घुसकर हमला

गाजियाबाद में बुरा हाल : बेटी से छीटाकशी की शिकायत करना भारी पड़ा, आरोपियों लाठी-डंडों से लैस होकर बोल दिया घर में घुसकर हमला

बेटी से छीटाकशी की शिकायत करना भारी पड़ा, आरोपियों लाठी-डंडों से लैस होकर बोल दिया घर में घुसकर हमला

Tricity Today | Police Station Shalimar Garden

Ghaziabad News : बेटी पर छीटाकशी की ‌शिकायत आरोपियों के माता- पिता से करना परिवार को भारी पड़ गया। आरोपियों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी डंडों से पीटा, छात्रा के पिता और चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत छह हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना एक सितंबर की है। छात्रा के कोचिंग जाते समय पड़ोस में रहने वाले दीपक और रोहित ने छात्रा का पीछा करते हुए अश्लील छीटाकशी की थी। परेशान होकर छात्रा ने अपने पिता को पूरी बात बताई। पिता ने दोनों के परिजनों से इस बात की शिकायत की। शिकायत करने पर आरोपी लाठी - डंडों से लैस होकर उनके घर में आ घुसे और छात्रा के चाचा व पिता पर चाकू से हमला कर फरार हो गए।

तीन महिलाओं समेत 10 लोगों ने किया हमला
छात्रा के चाचा द्वारा आरोपी दीपक और रोहित के परिजनों से ‌शिकायत पर दीपक और रोहित के साथ तीन महिलाओं समेत 15 लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर छात्रा के घर में धावा बोल दिया। हमलावरों ने छात्रा के पिता और चाचा को चाकू भी मारे।हमले में पांच लोग जख्मी हुए हैं, घायलों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। आसपास के लोगों ने दौड़कर परिवार की जान बचाई। मामले में एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

चाचा की हालत गंभीर
हमलावरों ने चाचा पर ज्यादा गुस्सा उतारा। लाठी- डंडों और चाकू के हमले से घायल चाचा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में तीन युवक और तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। छात्रा के पिता ने बताया कि एक सितंबर को उनकी बेटी कोचिंग के लिए जा रही थी। रास्ते में दीपक और रोहित नाम के दो युवकों ने अश्लील टिप्पणी की। छात्रा ने घर पहुंच कर दोनों की हरकतों के बारे में बताया तो उनका गुस्सा भड़क गया। वह दोनों आरोपियों के घर पहुंचे और उनके माता-पिता से शिकायत की।

महिलाओं और छात्रा से भी मारपीट
आरोप है कि शिकायत करने से भड़के दीपक, रोहित, अरुण, राहुल, रवि, करण, निखिल अपने साथ दो-तीन अन्य युवकों को लेकर घर पहुंचे और वहां मौजूद महिलाएं वह अन्य लोगों पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया, उनके छोटे भाई ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसकी कमर पर चाकू से हमला कर दिया। खून से लथपथ होने पर छोटा भाई गली में गिर गया।आरोप यह भी है कि हमलावरों ने छात्रा के साथ बुरी तरह मारपीट की।

कालोनी के लोगों ने बचाई जान
कॉलोनी के लोगों ने मौके पर पहुंचकर परिवार की जान बचाई। भीड़ बढ़ती देख हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। लोगों की मदद से छात्रा के चाचा को लहुलुहान हालत में ए‌क निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि निखिल, करण, रोहित और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। लैपर्ड पर तैनात पुलिसकर्मी छात्रा की सुरक्षा के ल‌िए निगरानी करते रहेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.