गाजियाबाद नगर निगम 20 ई- चार्जिंग स्टेशन शुरू करेगा, यूपीआरईवी को भेजा प्रस्ताव

प्रदूषण से जंग : गाजियाबाद नगर निगम 20 ई- चार्जिंग स्टेशन शुरू करेगा, यूपीआरईवी को भेजा प्रस्ताव

गाजियाबाद नगर निगम 20 ई- चार्जिंग स्टेशन शुरू करेगा, यूपीआरईवी को भेजा प्रस्ताव

Google Image | Symbolic Image

Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम प्रदूषण पर काबू पाने और ई- व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए शहर में 20 ई- चार्जिंग स्टेशन शुरू करेगा। नगर निगम ने चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर यूपी रिन्यूअल एंड इले‌क्ट्रिक व्हीकल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (यूपीआरईवी) को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में ई- चार्जिंग स्टेशनों के लिए चिन्हित की गई जगहों की भी जानकारी दी गई है। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्रस्ताव भेजे जाने की पुष्टि की है।

सस्ती दरों पर रिजार्च होंगे व्हीकल
नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि नगर निगम के ई- चार्जिंग स्टेशन सस्ते होंगे, लोगों को रियायती दरों पर चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बाजार में अभी सामान्य चार्जिंग के लिए 15 और फास्ट चार्जिंग का चार्ज प्रति यूनिट 20 रुपये है। नगर निगम के चा‌र्जिंग स्टेशनों पर यह दर क्रमशः साढ़े आठ और 15 रुपये होगी। गाजियाबाद नगर निगम ने 20 चार्जिंग स्टेशनों के लिए विद्युत निगम से कनेक्शन प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है।

यूपीआरईवी ने निगम से एस्टीमेट मंगाया
नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि विद्युत निगम से चार्जिंग स्टेशनों के लिए कनेक्शन हेतू एस्टीमेट भी मंगा लिया गया है। हर चार्जिंग स्टेशन तक 11 हजार वोल्ट की लाइन और स्टेशन पर एक ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। यह ट्रांसफार्मर केवल ई- चार्जिंग स्टेशन के लिए ही होगा ताकि ओवर लोडिंग या फ्लेक्चुएशन जैसी किसी समस्या से बचा जा सके। नियमित बिजली आपूर्ति के लिए ऑटोमेटिक पावर कंट्रोल पैनल लगाया जाएगा। हर स्टेशन पर बिजली कनेक्शन देने के लिए विद्युत निगम ने औसतन 40 लाख रुपये का खर्च बताया है।



इन जगहों पर होंगे ई- चार्जिंग स्टेशन
गाजियाबाद नगर निगम ने हर जोन में ई- चार्जिग स्टेशन स्थापित करने के लिए जगह चिन्हित की है। इन जगहों की पूरी सूची यूपीआरईवी को भेज दी गई है ताकि उसी के मुताबिक डीपीआर तैयार की जा सके। कविनगर जोन में गोविंदपुरम, दुहाई, डायमंड फ्लाईओवर, विवेकानंद फ्लाईओवर के पास जगह चिन्हित की है। सिटी जोन में नंदग्राम रोड, राजनगर एक्सटेंशन, हिंडन पेट्रोल पंप, हिंडन घाट पार्किंग, साईं उपवन, पटेल मार्ग और नया बस अड्डा स्थित मल्टीलेबल पार्किंग में यह स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.