तीन दिन में तोड़ीं 1300 झु‌ग्गियां और 350 अवैध मकान

गाजियाबाद में बड़ा बुलडोजर एक्शन : तीन दिन में तोड़ीं 1300 झु‌ग्गियां और 350 अवैध मकान

तीन दिन में तोड़ीं 1300 झु‌ग्गियां और 350 अवैध मकान

Tricity Today | File Photo

Ghaziabad News : गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत चांदमारी और भूड़ भारत नगर में बड़ा बुलडोजर एक्शन हुआ है। रक्षा संपदा विभाग ने यहां से तीन दिनों में 1300 से अधिक झुग्गियां और करीब साढ़े तीन सौ अवैध मकान हटा दिए। रक्षा संपदा विभाग की इस कार्रवाई में जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने भी मदद की। बुधवार को इस अभियान के विरोध में कुछ लोगों ने धोबीघाट आरओबी पर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने आधे घंटे में ट्रैफिक सुचारू करा दिया।

70 एकड़ भूमि पर अवैध झुग्गियां
रक्षा संपदा विभाग के एसडीओ वीके गुप्ता ने बताया कि विभाग की यहां करीब 161 एकड़ भूमि है। इसमें से करीब करीब 70 एकड़ भूमि पर अवैध झुग्गियां और मकान बना लिए गए थे। सोमवार से अभियान शुरू किया गया था, तीन दिन में लगभग पूरी जमीन खाली करा ली गई है। लोगों ने झुग्गियों के साथ ही कुछ मकान भी बना लिए थे।

कबाड़ के गोदाम भी बने थे
विजयनगर क्षेत्र में कभी राइफल रेंज के लिए छोड़ी गई रक्षा विभाग की जमीन पर करीब चार दशक से लोग कब्जा कर रहे थे। समय के साथ झुग्गियों की संख्या बढ़ती गई। लोगों ने काम धंधे भी शुरू कर दिए। काफी लोग इस जमीन पर पशुपालन कर डेयरी चला रहे थे तो कईयों ने कबाड़ के बड़े- बड़े गोदाम बना लिए थे। रक्षा संपदा विभाग के एसडीओ वीके गुप्ता ने बताया कि स्टेट आफिसर के आदेश पर ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया गया था। एसडीओ ने बताया इस भूमि की चारदीवारी कराने के बाद पौधारोपण का प्रस्ताव तैयार किया गया है ताकि फिर से भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए।



रक्षा मंत्री से मिले थे विधायक और सांसद
विजयनगर क्षेत्र में चांदमारी इलाके में लंबे समय चले आ रहे अवैध कब्जे हटवाने की लंबे समय से मांग चल रही थी। सदर विधायक संजीव शर्मा और सांसद अतुल गर्ग ने पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर अवैध झुग्गियों को हटवाकर रक्षा विभाग की जमीन खाली कराने की मांग की थी और यह भी कहा था कि इस कार्रवाई से गाजियाबाद में अपराधों पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलेगी। कुछ झुग्गियों में हो रहे थे अवैध काम होने जानकारी अ‌अभियान के दौरान सामने आई। अवैध रूप से गांजा और शराब की बिक्री का पहले भी कई बार खुलासा हो चुका है। झुग्गियों के आसपास आपराधिक घटनाओं की भी शिकायतें मिलती रही हैं।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.