पटेल मार्ग पर गार्ड को बंधक बनाकर डकैती, लाखों का कॉपर लूट ले गए बदमाश

गाजियाबाद में बड़ी वारदात : पटेल मार्ग पर गार्ड को बंधक बनाकर डकैती, लाखों का कॉपर लूट ले गए बदमाश

 पटेल मार्ग पर गार्ड को बंधक बनाकर डकैती, लाखों का कॉपर लूट ले गए बदमाश

Tricity Today | वारदात की सूचना के बाद दुकान पर लगी भीड़

Ghaziabad News : सिहानीगेट थानाक्षेत्र में एक बड़ी वारदात हुई ह‌ै। बदमाशों ने हथयारों के बल पर गार्ड को बंधक बनाकर दुकान में रखा 10 क्विटंल कॉपर (तांबा) लूट लूट। दुकान मालिक की ओर से इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है। पीड़ित के मुताबिक लूटे गए कॉपर की कीमत लाखों में बताई जा रही है। बदमाशों की संख्या चार से पांच बताई गई जो  स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर पहुंचे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने मौका मुआयना करने के साथ ही लुटेरों की छानबीन शुरू कर दी है।

हथियारों के बल पर बनाया गार्ड को बंधक
जूट मिल कॉपलेक्स में रहने वाले हरजिंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह की पटेल मार्ग पर माता मंदिर के पास एसपी इलेक्ट्रीकल्स एंड इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से दुकान है। हरजिंदर सिंह ने सिहानीगेट थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनकी दुकान पर रात में गार्ड डयूटी पर रहता है। सुबह करीब पौने पांच बदमाशों ने गार्ड को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर कंपनी के ताले तोड़ लिए और अंदर रखा 10 क्विटल कॉपर लूटकर ले गए।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
मामले में एसीपी नंदग्राम सलोनी अग्रवाल का कहना है कि पटेल मार्ग पर एक गोदाम से लाखों रुपये कॉपर लूट की सूचना प्राप्त हुई है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी यह कहना मुश्किल है कि यह घटना चोरी है या फिर लूट। पूरे तत्थ्यों की जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.