गर्ल फ्रेंड ने की बेवफाई, मौत गले लगाई, सुसाइड नोट से खुला राज, अब पुलिस एक्शन ...

गाजियाबाद से बड़ी खबर : गर्ल फ्रेंड ने की बेवफाई, मौत गले लगाई, सुसाइड नोट से खुला राज, अब पुलिस एक्शन ...

गर्ल फ्रेंड ने की बेवफाई, मौत गले लगाई, सुसाइड नोट से खुला राज, अब पुलिस एक्शन ...

Tricity Today | करण से मिला सुसाइड नोट और वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर।

Ghaziabad News : मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में  16 और 17 दिसंबर की रात्रि में ट्रेन से कटकर हुई युवक की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तत्काल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया था। शव की शिनाख्त करण चौधरी पुत्र वीरेंद्र चौधरी के रूप में हुई थी। जांच के दौरान मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट और मरने से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियों में अपनी मौत के लिए गर्ल फ्रेंड समेत कई लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

गर्ल फ्रेंड समेत चार पर आरोप
एसीपी ने बताया कि शव के पास से मिले सुसाइड नोट और सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में युवक ने पूनम नाम की अपनी गर्ल फ्रेंड, उसके पिता, जीजा और जीजा के छोटे भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने युवक के भाई दीपक चौधरी की तहरीर के आधार पर पूनम आर्य, उसके पिता पूरन लाल, जीजा मोहित कुमार और जीजा के भाई सोनू उर्फ गिल्लू समेत चार को नामजद किया है। आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

छह साल तक चला अफेयर
वीडियो और सुसाइड नोट में करण चौधरी ने बताया कि उसका पूनम के साथ छह साल तक अफेयर चला। इस बीच वह अक्सर मिलते थे और गर्ल फ्रेंड ने जब जो मांगा, उसे उपलब्ध कराया, 2018 से वह मेरे संपर्क में थी। मैनें उससे सच्चा प्यार किया था, वो भी मुझे प्यार करती थी, लेकिन अपनी बहन के घर रहने के दौरान वह अपने जीजा के छोटे भाई के संपर्क में आ गई और मुझे अपनी जिंदगी से दूर जाने के लिए कह दिया। इतना ही नहीं उसके जीजा और जीजा के भाई मुझे लगातार जान की धमकी देकर परेशान कर रहे हैं, इस उत्पीड़न से परेशान आकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं।

मई, 2024 से बिगड़ी बात
सुसाइड नोट में बताया गया है कि छह साल तक चले अफेयर के बाद अचानक मई, 2024 में गर्ल फ्रेंड ने उससे दूर रहने और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी तो वह सन्न रह गया। करण चौधरी ने बताया कि इतने दिन तक हम साथ रहे, कई बार लड़ाई हुई, लेकिन मई, 2024 से पहले मैने कभी उसका ऐसा रूप नहीं देखा था। उसी के बाद से उसके जीजा और जीजा के भाई ने धमकियां देने शुरू कर दीं और मेरा जीना हराम कर दिया।

सुसाइड नोट में नाम और नंबर लिखे
करण चौधरी ने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में  गर्ल फ्रेंड, जीजा और उसके भाई के मोबाइल नंबर भी लिखे हैं और सभी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही करण चौधरी ने लिखा है कि आत्महत्या के लिए मेरे घर वालों या दोस्तों को परेशान न किया जाए। मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने सुसाइड नोट और मृतक के भाई दीपक चौधरी की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.