Ghaziabad News : लोनी थानाक्षेत्र की अशोक विहार कालोनी में बड़ी सनसनीखेज वारदात हुई है। घर में अकेले बुजुर्ग का लहुलूहान शव जमीन पर पड़ा मिला है। घर का सारा सामान भी अस्त व्यस्त पड़ा था। पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा तो वारदात की जानकारी हुई। बुजुर्ग की पत्नी दिल्ली में रहने वाली अपनी बेटी के घर गई हुई थी जबकि बेटा अपने परिवार के साथ सोनिया विहार में रहता है।
रात में बेटी ने की थी बात
अशोक विहार कालोनी में 60 वर्षीय कमरुद्दीन अपनी पत्नी के साथ रहते थे। बेटी निशा अली अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है। कमरुद्दीन की पत्नी सोमवार को निशा अली के घर चली गई थी। रात में निशा अली ने खुद अपने अब्बू से फोन पर बात की थी। निशा के मुताबिक उसके अब्बू ने बताया था कि सब ठीक ठाक है और खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में टीवी देख रहे हैं।
देर रात हुई वारदात
पड़ोसियों ने शनिवार को कमरुद्दीन के घर में लहुलूहान शव पड़ा देख पुलिस को और निशा अली को सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची निशा ने लूटपाट की वारदात का विरोध करने पर बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरू कर दी है।