“मुझे माफ कर देना मम्मी...”, लिखने के बाद उठाया ऐसा खौफनाक कदम

गाजियाबाद से बड़ी खबर : “मुझे माफ कर देना मम्मी...”, लिखने के बाद उठाया ऐसा खौफनाक कदम

“मुझे माफ कर देना मम्मी...”, लिखने के बाद उठाया ऐसा खौफनाक कदम

Google Image | दिव्य ज्योति डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में एसीपी ज्ञान प्रकाश राय और निवाड़ी थाना प्रभारी।

Ghaziabad News : गाजियाबाद के निवाड़ी थानाक्षेत्र में मोदीनगर- निवाड़ी मार्ग पर दिव्य ज्योति डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में एमडीएस की छात्रा रेणुका यादव ने पंखे से लटककर जान दे दी। छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी लिखा है। नोट में किसी को मौत के लिए जिम्मेदार न ठहराते हुए रेणुका ने लिखा है कि, मम्मी मुझे माफ कर देना .....।” व‌ह 15 दिन पहले ही हॉस्टल में रहने आई थी और पिछले दो दिनों से क्लास में नहीं जा रही थी। बताया जा रह‌ा है कि तबियत खराब होने के चलते वह दो दिन से छुट्टी पर थी, शनिवार को कमरे में दिखवाने पर घटना का पता चला।

छात्राओं के खटखटाने पर नहीं खुला दरवाजा
टीचर्स ने दो छात्राओं को रेणुका को देखने के ल‌िए भेजा लेकिन उसका कमरा नहीं खुला। छात्राओं ने वापस आकर बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने मामले का गंभीरता से लिया। कमरे का दरवाजा तोड़कर देख गया तो रेणुका का शव पंखे से झूलता मिला। उसके बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से मामले की सूचना निवाड़ी थाना पुलिस को दी गई।

रेवाड़ी की रहने वाली थी छात्रा
रेणुका हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली थी और यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय भी मौका मुआयना करने पहुंचे। एसीपी ने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डेढ़ साल पहले हुई थी लक्ष्मी गुप्ता मौत
दिव्य ज्योति मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस तृतीय वर्ष की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता का शव जून 2023 में चौखट से लटका मिला था। लक्ष्मी गुप्ता कन्नौज की रहने वाली थी और वह कॉलेज के पास ही निवाड़ी रोड पर सूर्या एंकलेव में किराए का कमरा लेकर रहती थी। इसी कमरे क‌ी चौखट से उसका शव लटका मिला था। पहले पुलिस ने हादसे को आत्महत्या मान लिया था लेकिन पीएम रिपोर्ट के आधार पर बाद में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की पर अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई। उस मामले में पुलिस छह संदिग्धों को पॉलीग्राफ टैस्ट कराएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.