Tricity Today | पाइप लाइन रोड पर आंदोलनरत ग्रामीण
Ghaziabad News : डंपिंग ग्राउंड के विरोध में पाइप लाइन रोड से कलेक्ट्रेट के लिए ट्रैक्टर मार्च पुलिस ने रोक दिया। डंपिंग ग्राउंड के विरोध में एक लाख हस्ताक्षर लेकर ग्रामीण ट्रैक्टर मार्च कर रहे थे। ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच जिला प्रशासन का हस्ताक्षर सौंपना चाहते थे ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जा सकें। एडीएम प्रशासन और एसडीएम सदर पाइप लाइन रोड पहुंचकर ग्रामीणों का ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। सलेक भइया ने बताया कि 15 अगस्त को पूर्व घोषित ग्रामीण पंचायत पाइप लाइन रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास फार्म हाउस पर होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
विकास संघर्ष समिति ने कराए हैं एक लाख हस्ताक्षर
किसान नेता सलेक भईया के नेतृत्व के विकास संघर्ष समिति ने एक लाख हस्ताक्षर कराने का काम किया है। बता दें कि ग्रामीणों ने कांवड़ यात्रा शिविर न लगाकर भी अपना विरोध दर्ज कराया था। समिति ने ट्रैक्टर मार्च रोकने के नाम पर ग्रामीणों एवं किसानों को डराने एवं धमकाने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने समिति के पदाधिकारियों को हाऊस अरेस्ट भी कर लिया था। पाइप लाइन रोड पर नगर निगम ने डंपिंग ग्राउंड बनाया हुआ है। इसके विरोध में ग्रामीण एवं किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
हर गांव से पांच ट्रैक्टर और 25 आदमी किए थे तैयार
विकास संघर्ष समिति ने एक लाख हस्ताक्षर लेकर कलेक्ट्रेट तक ट्रैक्टर मार्च निकालने के लिए हर गांव से पांच ट्रैक्टर और 25 आदमी तैयार किए थे। पुलिस- प्रशासन ने रविवार शाम से गांव- गांव जाकर ग्रामीणों पर दवाब बनाना शुरू कर दिया था। ग्रामीणों को डराया गया था कि अगर कोई ट्रैक्टर लेकर मार्च के लिए निकला तो सख्त कार्यवाही की जाएगी, हालांकि ग्रामीणों ने सुबह से ही पाईप लाईन रो पर नियत स्थान पर पहुंचना प्रारम्भ कर दिया, दर्जनों ट्रैक्टर एवं ग्रामीण जनता का आना शुरू हो गया। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर न ले जाकर अन्य साधनों से पहुंचने की हिदायत दी, लेकिन समिति के पदाधिकारियों ने ऐसा करने से इंकार करते हुए कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टर को नहीं जाने दिया तो ग्रामीण जनता पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपेगी।
फोन पर वार्ता कर सलेक भईया को राजी किया
विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेक भइया के मुताबिक काफी देर तक फोन पर वार्ता के बाद अधिकारियों के मौके पर आकर ज्ञापन लेने की हामी भर दी। अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) रण विजय सिंह एवं एसडीएम सदर अरुण कुमार अन्य अधिकारियों के साथ ग्रामीण जनता के बीच पहुंचे एवं 380 पेज का एक लाख हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्राप्त किया। ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित था। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति अध्यक्ष चौधरी आजाद प्रमुख, श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी के महन्त स्वामी मुकेशान्द गिरी, डंम्पिग ग्राउंड हटाओ समिति भिक्कनपुर के अध्यक्ष डा. राजेन्द कलकल, एडवोकेट बीसी बंसल, प्रवीण मुखिया शाहपुर, सीता राम शर्मा रेवड़ी और प्रवीण त्यागी आदि शामिल रहे।